डिप्टी जेलर एग्जाम 13 को, एडमिट कार्ड 10 को होंगे:2 शिफ्ट में होगी परीक्षा, परीक्षा आवंटित जिले की जानकारी कल से मिलेगी
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से डिप्टी जेलर (कारागार विभाग) परीक्षा-2024 का आयोजन 13 जुलाई 2025 को किया जाएगा। परीक्षा प्रातः 9 से 12 बजे तक प्रश्न-पत्र प्रथम एवं दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक प्रश्न-पत्र द्वितीय की होगी। कुल 73 पदों के लिए हो रही इस परीक्षा में 85 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत किए गए है। परीक्षा आवंटित जिले की जानकारी रविवार को उपलब्ध हो सकेगी, वहीं एडमिट कार्ड 10 को अपलोड होंगे। आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र हेतु ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। परीक्षा हेतु आवंटित परीक्षा जिला की जानकारी 6 जुलाई 2025 से एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त की जा सकेगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र 10 जुलाई 2025 को आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। वेबसाइट से करना होगा डाउनलोड एक घंटे पहले मिलेगी एंट्री फोटो युक्त पहचान जरूरी बहकावे में नहीं आए, यहां करें कॉन्टैक्ट —————— पढ़ें ये खबर भी…. लेक्चरर-कोच एग्जाम ग्रुप-B पेपर की मॉडल ANSWER-KEY जारी:कैंडिडेट्स 7 जुलाई तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति, 26 से 29 जून तक हुए थे एग्जाम राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही प्राध्यापक एवं कोच (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत ग्रुप बी के विषय जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्ट्डीज, हिस्ट्री, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, कॉमर्स एवं फिजिक्स विषय की मॉडल आंसर-की आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक