डार्क सर्कल की हो जाएगी छुट्टी, चेहरे पर आएगा निखार, बस डाइट में करें यह बदलाव
Share News
डॉ. प्रभात ने लोकल 18 से कहा कि आंखों के नीचे काले घेरे एक ऐसी समस्या है. जिसका सामना हर उम्र के लोग करते हैं. आंखों के नीचे की त्वचा का काला पड़ना रक्त वाहिकाओं के जमा होना. इस क्षेत्र में त्वचा के पतले होने के कारण होता है.