डबल सेंचुरी पर शुभमन को मिला स्टैंडिंग ओवैशन:जडेजा का स्वॉर्ड सेलिब्रेशन, इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए; मोमेंट्स
बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने 587 रन बनाने के बाद इंग्लैंड के 3 विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया 510 रन से आगे हैं। दूसरे दिन रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। डबल सेंचुरी लगाने के बाद शुभमन गिल के लिए दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। IND vs ENG बर्मिंघम टेस्ट के मोमेंट्स… 1. जडेजा का स्वॉर्ड सेलिब्रेशन
रवींद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाने के बाद अपने बैट को तलवार की तरह लहराकर सेलिब्रेशन किया। वे फिफ्टी या सेंचुरी लगाने के बाद अक्सर स्वॉर्ड सेलिब्रेशन करते हैं। जडेजा टेस्ट में 23 फिफ्टी और 4 शतक लगा चुके हैं। 2. डबल सेंचुरी पर गिल को स्टैंडिंग ओवैशन मिला
शुभमन गिल ने बर्मिंघम में अपने टेस्ट करियर की पहली डबल सेंचुरी लगाई। दोहरा शतक पूरा करने के बाद उन्होंने एग्रेसिव सेलिब्रेशन किया। उनकी डबल सेंचुरी के बाद बर्मिंघम के दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाईं और गिल को स्टैंडिंग ओवैशन दिया। 3. अंडर-19 प्लेयर्स मैच देखने पहुंचे
भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम भी इस वक्त इंग्लैंड में वनडे और टेस्ट की सीरीज खेलने गई है। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी समेत टीम के कई प्लेयर दूसरे दिन का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे। 4. रूट ने बाउंसर फेंकी
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जो रूट बाउंसर फेंकते नजर आए। 139वें ओवर की पांचवीं बॉल उन्होंने आकाश दीप के खिलाफ लेग स्टंप की ओर शॉर्ट पिच फेंकी। आकाश ने शॉर्ट पिच गेंद देखकर शॉट नहीं खेला और उसे छोड़ दिया। रूट ने इस गेंद से पहले ही वॉशिंगटन सुंदर को बोल्ड किया था। 5. इंग्लैंड ने लगातार 2 विकेट गंवाए
इंग्लैंड ने आकाशदीप के ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट गंवा दिए। आकाश ने तीसरे ओवर की चौथी बॉल बेन डकेट के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर फेंकी। डकेट बॉल को पुश करने गए, लेकिन गेंद बाहरी किनारे से लगकर स्लिप में शुभमन के हाथों में चली गई। आकाशदीप ने फिर तीसरी बॉल ओली पोप को फुलर लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। गेंद पोप के बैट से लगकर भी स्लिप में चली गई, जहां केएल राहुल ने 2 बार में कैच पूरा कर लिया। डकेट और पोप दोनों ही खाता नहीं खोल सके।