ठंड में स्किप करते हैं सनस्क्रीन? उम्र से पहले त्वचा पर दिखेंगे ये चीज, जानें
सनस्क्रीन फेस पर कवच का काम करती है. स्किन की सुरक्षा के लिए एसपीएफ 30 या 50 वाले सनस्क्रीन का उपयोग करना आवश्यक है. यह आपके त्वचा को जवां बनाकर रखती है. एंटी-एजिंग के रूप में सनस्क्रीन लगाना जरूरी है. इसमें मौजूद विटामिन सी, रेटिनॉल और जिंक ऑक्साइड आपकी स्किन के इलास्टिन फाइबर को मजबूत बनाकर रखते हैं.