ठंड में शिशु के कमरे का तापमान कितना होना चाहिए? जानें विंटर केयर टिप्स
Room Temperature for Baby: सर्दियों में बिना रूम हीटर काम ही नहीं चल पा रहा है. जिन घरों में शिशु होते हैं उन्हें भी अपनी मां के साथ उसी कमरे में सोना पड़ता है. साथ ही मां बच्चे को कई सारे मोटे गर्म कपड़ों से कवर भी कर लेती हैं. इससे बच्चे के शरीर का तापमान बढ़ सकता है. इससे बच्चे की नींद में खलल पैदा होगी, साथ ही सडन इन्फेंट डेथ सिंड्रोम (SIDS) का भी जोखिम बढ़ सकता है.