ठंड में यह साग रामबाण से कम नहीं, जुकाम-हड्डियों की समस्या हो जाएगी छूमंतर
Health Tips: देश में आयुर्वेद एक ऐसा इलाज है, जिससे किसी भी बिमारी को ठीक किया जा सकता है. इसके साथ ही य हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है. ऐसे में बाराबंकी के आयुर्वेद डाक्टर ने सरसों का साग सेवन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सर्दियों में यह साग जुकाम के लिए रामबाण के समान है.