ठंड में बच्चों के लिए कहीं जानलेवा न बन जाए यह बीमारी, 5 लक्षणों से करें पहचान
Pneumonia In Kids: देश के कई हिस्सों में अचानक सर्दी बढ़ गई है. तापमान में गिरावट से लोगों पर वायरस व बैक्टीरिया का अटैक बढ़ने लगता है. इससे लोगों को कई बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है. निमोनिया भी इन्हीं बीमारियों में से एक है. यह बीमारी बच्चों को सबसे ज्यादा अपना शिकार बनाती है. आइए जानते हैं कि आखिर सर्दियों में बच्चों को निमोनिया का खतरा क्यों?