ठंडी तासीर का होता है ये फूल, मूत्र रोग हो या आंखों में जलन, एक घूंट काढ़ा….
Pain and Stress Natural Home Remedies: कुछ पौधे संजीवनी से कम नहीं होते और आसानी से मिल भी जाते हैं. अनेकों रोगों में रामबाण साबित होने वाले एक ऐसे ही चमत्कारी पौधे के फायदे हम आपके लिए लेकर आए हैं. इसके फूल बेहद सुगंधित होते हैं. अनेक पोषक तत्वों और लाभकारी गुणों से भरपूर होने के कारण इसका हर अंग अलग-अलग रोगों में लाभकारी और गुणकारी माना जाता है. इसे सफेद चंपा या प्लमेरिया के नाम से जाना जाता है. (रिपोर्टः सनन्दन/ बलिया)