Monday, April 7, 2025
Latest:
Entertainment

ट्रोलिंग को लेकर बोलीं अनन्या पांडे:कहा- स्कूल टाइम से किया जाता है ट्रोल, फ्लैट चेस्ट और हेयरी कहकर चिढ़ाते थे बच्चे

Share News

अनन्या पांडे को अक्सर किसी ना किसी बात को लेकर ट्रोल किया जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग का किस्सा याद करते हुए अपने स्कूल टाइम को याद किया। अनन्या ने कहा, स्कूल टाइम में मुझे फ्लैट चेस्ट, चिकन लेग और हेयरी कहा जाता था। इतना ही नहीं, अनन्या पांडे ने जब से बॉलीवुड डेब्यू किया है तब से वो कई बार ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं। ट्रोलिंग के कारण उन्हें करियर के शुरुआत में ही थेरेपी लेनी पड़ गई थी। फेक इंस्टाग्राम अकाउंट से किया परेशान- अनन्या अनन्या से बरखा दत्त के शो वी द वुमेन में बातचीत के दौरान पूछा गया कि ट्रोलिंग में उन्हें सबसे ज्यादा खराब क्या सामना करना पड़ा है। इसका जवाब देते हुए अनन्या ने कहा, मैं किसी एक मोमेंट को नहीं चुन सकती क्योंकि मुझे लेकर कई बातें कही गई हैं। करियर के शुरुआत में किसी ने मेरा फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बना दिया था और वो उससे लिखते थे कि वो मेरे साथ स्कूल में थे और मेरे एजुकेशन को लेकर भी झूठ बोलते थे। पहले मुझे लगा था कि कोई इस पर विश्वास नहीं करेगा। लेकिन लोगों इस पर विश्वास कर लिया। कभी-कभी तो मन करता था कि मैं सोशल मीडिया पर ही नहीं रहूं। ‘स्कूल में फ्लैट चेस्ट कहकर चिढ़ाते थे’ अनन्या ने कहा, जब मैं स्कूल में थी तब मुझे फ्लैट चेस्ट, चिकन लेग और हेयरी कहा जाता था। लेकिन तब लोग सोशल मीडिया पर इतने एक्टिव नहीं थे और अब सोशल मीडिया की वजह से छोटी से छोटी बात को दुनिया भर में फैलाया जा सकता है। यह बहुत ही डरावना है। करियर के शुरुआत में ही लेनी पड़ी थेरेपी अनन्या पांडे ने कहा, ‘मैंने पास्ट में थेरेपी भी ली है। मुझे करियर के शुरुआत में थेरेपी लेनी पड़ गई थी। उस समय मैं काफी लो फील करती थी।’ अनन्या का वर्कफ्रंट अनन्या पांडे ने साल 2016 में फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार अमेजन प्राइम की सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आई थीं। अब वह इसी शो के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *