Monday, July 21, 2025
Latest:
Sports

ट्राई सीरीज-साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 353 का टारगेट दिया:टेम्बा बवुमा, मैथ्यू ब्रीट्जके और हेनरिक क्लासन की फिफ्टी

Share News

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने मेजबान पाकिस्तान को 353 रन का टारगेट दिया है। बुधवार को करानी के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 352 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से कप्तान टेम्बा बवुमा ने 96 बॉल पर 82, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 84 बॉल पर 83 और हेनरिक क्लासन ने 00 बॉल पर 000 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट झटके। यह मैच जीतने वाली टीम 14 फरवरी को इसी मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी। मिचेल सैंटनर की कप्तानी वाली कीवी टीम ने लगातार दो मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बवुमा, ब्रीट्जके और क्लासन की पारियों से अफ्रीका 350 पार
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत मिलीजुली रही। टीम ने 51 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। यहां ओपनर टॉनी डी जुरी (22 रन) शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। फिर कप्तान टेम्बा बवुमा 82 रन बनाने के बाद सऊद शकील के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हो गए। पिछले मैच में डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्रीट्जके ने 84 बॉल पर 83 और हेनरिक क्लासन ने 56 बॉल पर 87 रन की पारी खेलकर टीम को 300 पार पहुंचाया। 319 रन पर क्लासन के आउट होने के बाद काइल वेरियन (नाबाद 44) और कॉर्बिन बॉश (नाबाद 15 ) ने टीम का स्कोर 352 रन तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका ने आखिरी के 10 ओवर में 110 रन बनाए। शाहीन अफरीदी को दो विकेट, नसीम-खुशदिल को एक-एक
पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 2 विकेट झटके। जबकि नसीम शाह और खुशदिल शाह को एक-एक विकेट मिला। —————————– ट्राई सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… केन विलियमसन की 2059 दिन बाद वनडे सेंचुरी, न्यूजीलैंड ने अफ्रीका को हराया चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सोमवार को लाहौर में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 304 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 4 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *