Friday, April 25, 2025
Latest:
Sports

ट्राई सीरीज फाइनल- पाकिस्तान 242 रन पर ऑलआउट:रिजवान ने 46, सलमान ने 45 रन बनाए; ओरूर्क-ब्रेसवेल को 2-2 विकेट

Share News

पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 243 रन का टारगेट दिया है। शुक्रवार को टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर ऑलआउट हो गई। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेल जा रहे मुकाबले का टॉस मेजबान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीता था। पाकिस्तान की ओर से रिजवान ने 76 बॉल पर 46 रन बनाए। जबकि आगा सलमान ने 65 बॉल पर 45 रनों की पारी खेली। तैयूब ताहिर ने 38 और बाबर आजम ने 29 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क ने 4 विकेट झटके। माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए। जैकब डफी और नाथन लायन को एक-एक विकेट मिला। रिजवान और सलमान फिफ्टी चूके
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और आगा सलमान फिफ्टी बनाने से चूक गए हैं। रिजवान 46 और सलमान 45 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले दोनों ने चौथे विकेट के लिए 120 बॉल पर 88 रन की पार्टनरशिप करके पाकिस्तानी पारी को संभाला। टीम ने 54 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां बाबर आजम 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन स्मिथ ने कॉट एंड बोल्ड किया। बाबर आजम के 6 हजार रन पूरे, अमला की बराबरी की
आउट होने से पहले बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे किए। वे सबसे तेज 6 हजार रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला के बराबर हैं। दोनों बल्लेबाजों ने एक समान 123 पारियों में 6 हजार रन पूरे किए हैं। इस सूची में तीसरा नाम विराट कोहली का है। विराट ने 136 पारियों में यह अचीवमेंट हासिल की थी। कीवियों के नाम रहा पहला पावरप्ले
टॉस जीतकर बैटिंग कर रही पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 ओवर में दो विकेट पर 48 रन ही बनाए। यहां फखर जमान और साउद शकील आउट हो चुके हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी
फाइनल मुकाबले का टॉस पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने जीता। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। —————————– ट्राई सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कराची स्टेडियम में संदिग्ध युवक गिरफ्तार चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक व्यक्ति कराची के नेशनल स्टेडियम में फर्जी मीडिया एक्रीडिएशन के साथ पकड़ाया है। वह पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 14 फरवरी को होने जा रहे ट्राई सीरीज के फाइनल मैच से पहले मेन बिल्डिंग में घुसने की कोशिश कर रहा था। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *