Wednesday, March 19, 2025
Latest:
Jobs

ट्रांसपेरेंट पानी की बॉटल लेकर जाएं:एडमिट कार्ड के अलावा कोई दूसरा पेपर साथ न रखें, बड़े बटन वाले कपड़े पहनने से बचें

Share News

एग्जाम देने जाने वाले स्टूडेंट्स अक्सर नर्वस हो जाते हैं कि कहीं एग्जाम सेंटर को लेकर कोई गड़बड़ी न हो जाए। यहां स्टूडेंट्स जानें एग्जाम सेंटर्स को लेकर क्या गाइडलाइंस फॉलो की जानी चाहिए…. एक दिन पहले सेंटर का दौरा करें स्टूडेंट्स को एग्जाम से एक दिन पहले अपने सेंटर का दौरा कर लेना चाहिए। इससे उन्हें पता चल जाएगा कि वहां पहुंचने में कितना समय लगेगा, रास्ते में ट्रैफिक कितना होगा और इस तरह आप किसी भी सिचुएशन को हैंडल कर पाएंगे। इसके अलावा एडमिट कार्ड से सेंटर को कई बार मिला कर देख लें। साथ ही एग्जाम ऑर्गेनाइज कराने वाली एजेंसी की वेबसाइट को बार-बार चेक करते रहें। कई बार लास्ट मिनट एग्जाम सेंटर चेंज हो जाता है। समय से पहले पहुंचें एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंचने की कोशिश करें। इससे आपको समय मिलेगा जिसमें आप अच्छी तरह देख पाएंगे कि बैग कहां रखना है, एंट्री कहां से करना है। आप एग्जाम हॉल क्रॉस चेक कर सकते हैं। इस तरह बायोमेट्रिक और चेकिंग समय पर हो सकेगा। कपड़ों का खास ध्यान रखें एग्जाम सेंटर पर कंफर्टेबल कपड़े और ओपन फुटवियर पहनकर जाएं। बड़े बटन वाले कपड़े, ज्वैलरी, एक्सेसरीज आदी न पहनें। इसके अलावा बड़े बकल वाला बेल्ट भी न लगाएं। डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें एग्जाम देने जाते हुए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट, फोटो आईडी कार्ड और चार रिसेंट पासपोर्ट साइज फोटो लेकर जाएं। एडमिट कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी अपने साथ रखें। इसी के साथ एडमिट कार्ड की दो-चार फोटो कॉपी करा लें। मोबाइल फोन, कैलकुलेटर एग्जाम सेंटर पर बैन एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन्स, कैलकुलेटर या किसी भी तरह का कोई गैजेट लेकर न जाएं। साथ ही ज्यादातर एग्जाम सेंटर्स पर पेन-पेपर जैसी स्टेशनरी मिलती है। इसलिए ये लेकर जाने की भी जरूरत नहीं है। एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी तरह का पेपर आपके पास नहीं होना चाहिए। अगर पानी की बॉटल लेकर जाना चाहते हैं तो वो ट्रांसपेरेंट और बिना किसी रेपर वाली होना चाहिए। एजुकेशन से जुड़ी ऐसी ही और खबरें पढ़ें…. 1. एग्जाम के दिन क्या करें- क्या न करें:लाइट ब्रेकफास्ट करें, वेबसाइट चेक करते रहे- लास्ट मिनट चेंज हो सकता है एग्जाम सेंटर हमारे देश में हर सीजन एग्जाम सीजन है। कभी बोर्ड एग्जाम तो कभी कोई प्रतियोगी परीक्षा लगी ही रहती है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *