Wednesday, July 9, 2025
International

ट्रम्प लॉस एंजिल्स में 2 हजार नेशनल गार्ड तैनात करेंगे:अप्रवासियों और अधिकारियों के बीच हिंसक झड़प, रोज 3 हजार माइग्रेंट्स को गिरफ्तार करने का टारगेट दिया

Share News

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार ने शनिवार को लॉस एंजिल्स में 2,000 नेशनल गार्ड सैनिक तैनात करने की घोषणा की। यह फैसला लॉस एंजिल्स में शुक्रवार को अवैध अप्रवासियों के खिलाफ एक अभियान के दौरान हंगामे के बाद आया है। होमलैंड सिक्योरिटी और इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने इस दौरान 44 लोगों को गिरफ्तार किया था। एजेंसी को खबर मिली थी कि कई जगहों पर अवैध अप्रवासियों को गलत दस्तावेजों के जरिए नौकरी दी जा रही थी। अधिकारियों के मुताबिक, हर दिन करीब 1600 अवैध अप्रवासियों को पकड़ा जा रहा है। दरअसल, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने दावा किया कि शुक्रवार को 1,000 प्रदर्शनकारियों ने एक संघीय भवन को घेर लिया था और ICE अधिकारियों पर हमला किया। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। लॉस एंजिल्स में दंगे की 5 तस्वीरें देखें… ट्रम्प बोले- जरूरत पड़ने पर सरकार इसे नियंत्रित करेगी ट्रम्प के बॉर्डर प्रमुख टॉम होमैन ने फॉक्स न्यूज से कहा कि नेशनल गार्ड शनिवार शाम को तैनात होगा। ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा- अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम और लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा सकते, तो संघीय सरकार दंगे और लूटपाट को नियंत्रित करेगी। कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम ने इस कदम को जानबूझकर भड़काऊ बताया। लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने भी छापों की निंदा की और कहा, “ये रणनीतियां हमारी कम्युनिटी में डर पैदा करती हैं और शहर की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं।” व्हाइट हाउस ने ICE को रोज 3,000 प्रवासियों को हिरासत में लेने का लक्ष्य दिया प्रदर्शनकारी रॉन गोशेज (44) ने रॉयटर से कहा, “वे हमारे लोगों को किडनैप नहीं कर सकते। हम संगठित और कड़ा विरोध करेंगे।” वहीं, व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ स्टीफन मिलर ने प्रदर्शनों को कानून और देश की संप्रभुता के खिलाफ विद्रोह करार दिया। अवैध अप्रवासियों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था चिरला की निदेशक एंजेलिका सालास ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों तक वकीलों की पहुंच नहीं हो पाई, जो चिंताजनक है। ICE, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग और लॉस एंजिल्स पुलिस ने प्रदर्शनों या छापों पर कोई टिप्पणी नहीं की। ट्रम्प ने अवैध रूप से देश में रहने वालों को रिकॉर्ड संख्या में निर्वासित करने और अमेरिका-मेक्सिको सीमा को बंद करने का वादा किया है। व्हाइट हाउस ने ICE को प्रतिदिन कम से कम 3,000 प्रवासियों को हिरासत में लेने का लक्ष्य दिया है। लॉस एंजिल्स में अप्रवासी आबादी लॉस एंजिल्स में मेक्सिकन अप्रवासियों की संख्या लाखों में है, और यह शहर मेक्सिकन मूल के लोगों का सबसे बड़ा केंद्र है। कैलिफोर्निया-मेक्सिको बॉर्डर से बड़ी संख्या में अप्रवासी अमेरिका में घुसते है। अमेरिका में 2023 तक मेक्सिकन मूल के लगभग 10.9 मिलियन अप्रवासी थे, जो कुल विदेशी मूल की आबादी का लगभग 23% हैं। प्यू रिसर्च सेंटर के अनुसार, 2024 में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर माइग्रेंट एनकाउंटर (पकड़े गए या हिरासत में लिए गए अप्रवासी) की संख्या में भारी कमी आई। दिसंबर 2023 में 249,741 एनकाउंटर हुए, जो अगस्त 2024 तक घटकर 58,038 हो गए, यानी 77% की कमी आई। इनमें मेक्सिकन अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला और होंडुरास के अप्रवासी शामिल हैं। अगस्त 2024 में, 69% एनकाउंटर इन क्षेत्रों में हुए थे। ———————————— ये खबर भी पढ़ें…. कोलंबिया में राष्ट्रपति उम्मीदवार को सिर में गोली मारी गई:हालत नाजुक, चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे; हमलावर गिरफ्तार साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया में राष्ट्रपति उम्मीदवार मिगुएल उरीबे को चुनाव प्रचार के दौरान गोली मार दी गई। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है। घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम की है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *