ट्रम्प बोले- यूक्रेन जंग खत्म करना चाहते हैं पुतिन:कहा- उनसे जल्द मिलूंगा; यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के उप प्रधानमंत्री UAE पहुंचे
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को एक बयान में कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन यूक्रेन जंग को खत्म करना चाहते हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा कि अभी समय तय नहीं हुआ है, लेकिन वो जल्द पुतिन से मुलाकात करेंगे। इससे पहले ट्रम्प ने 17 फरवरी को फोन पर पुतिन के साथ बात की थी। इस दौरान दोनों के बीच जंग खत्म करने पर चर्चा हुई थी। दोनों ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक बात की थी। ट्रम्प ने बताया था कि वे सउदी अरब में पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। बातचीत के दौरान पुतिन ने ट्रम्प को मॉस्को आने का भी निमंत्रण दिया। UAE पहुंचे यूक्रेन और रूस के नेता यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की रविवार देर रात संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। यहां रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने और शांति वार्ता के लिए कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो रही हैं। जेलेंस्की के अलावा रूस के डिप्टी PM डेनिस मंटुरोव भी UAE के दौरे पर पहुंचे हैं। मंटुरोव ने UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान से मुलाकात की। दोनों ने रूस-UAE के बीच रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने पर बात की। दोनों के बीच, यूक्रेन जंग को खत्म करने से जुड़ी किसी बातचीत की जानकारी सामने नहीं आई है। दूसरी तरफ जेलेंस्की के UAE दौरे का एजेंडा भी सामने नहीं आया है। UAE इंटरनेशनल डिफेंस एग्जीबिशन एंड कॉन्फ्रेंस (IDEX) की मेजबानी कर रहा है। यहां रूस और यूक्रेन, दोनों के हथियारों की प्रदर्शनी लगी है। विदेश मंत्री मार्को रुबियो डेलिगेशन लीड करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो सऊदी अरब में रूसी अधिकारियों के साथ सीधी वार्ता के लिए अमेरिकी डेलिगेशन (प्रतिनिधिमंडल) की अगुवाई करेंगे। इस वार्ता में 3 साल से चल रही रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करने के लिए समाधान तलाशे जाएंगे। न्यूज एजेंसी AP ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले बताया कि इस वार्ता में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर (NSA) माइकल वॉल्ट्ज और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ भी शामिल होंगे। अभी यह प्लानिंग शुरुआती फेज में हैं। आने वाले दिनों में डेलिगेशन में संभावित बदलाव हो सकते हैं। रूस के साथ जमीन अदला-बदली को तैयार जेलेंस्की यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने 11 फरवरी को कहा था कि यूक्रेन जंग रोकने के लिए रूस के साथ जमीन की अदला-बदली को तैयार हैं। ब्रिटिश अखबार द गार्जियन को दिए एक इंटरव्यू में जेलेंस्की ने कहा था कि यदि ट्रम्प, रूस और यूक्रेन को एक मंच पर लाने में सफल होते हैं तो यह मुमकिन है। जेलेंस्की ने यह भी माना था कि बिना अमेरिकी मदद के वे जंग नहीं लड़ सकते। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो यह कहते हैं कि यूरोप, अमेरिका के बिना भी यूक्रेन की हिफाजत कर सकता है। लेकिन यह सच नहीं है। अमेरिका के बिना यूक्रेन की सुरक्षा संभव नहीं है। रूसी जमीन पर 7 महीने से यूक्रेन का कब्जा यूक्रेन ने अगस्त 2024 में रूस के कुर्स्क पर हमला करके लगभग 1300 वर्ग किलोमीटर इलाके पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, रूस ने पलटवार किया और खोई हुई लगभग आधी जमीन को हासिल कर लिया है। हालांकि, जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन का अभी भी एक बड़े रूसी इलाके पर कब्जा है। वह इसका इस्तेमाल रूस के साथ डील के लिए करेंगे। जेलेंस्की ने कहा कि हम उनकी जमीन के बदले अपनी जमीन हासिल करेंगे। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि बदले में यक्रेन, रूस के कब्जे से कौन सा इलाका मांगेगा। जेलेंस्की ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उनके लिए हर यूक्रेनी जमीन अहम है। फिलहाल उन्होंने किसी खास जगह के बारे में नहीं सोचा है। रूस ने यूक्रेन के 5 इलाकों- 2014 में क्रीमिया, 2022 में डोनेट्स्क, खेरसॉन, लुगांस्क और जापोरीज्जिया पर कब्जा कर रखा है। ———————– यूक्रेन जंग से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. ट्रम्प ने पुतिन-जेलेंस्की से बात की:बोले- जंग रोकने के लिए जल्द चर्चा होगी; अमेरिका ने कहा- यूक्रेन को NATO में शामिल नहीं करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार, 13 फरवरी को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से फोन पर जंग खत्म करने को लेकर बातचीत की। ट्रम्प की पुतिन से लगभग डेढ़ घंटे बातचीत हुई। दोनों नेता एक-दूसरे के देशों का दौरा करने पर सहमत हुए। पूरी खबर यहां पढ़ें…