Friday, July 18, 2025
Latest:
International

ट्रम्प बोले- ईरान के एटमी ठिकाने पर हमला करे इजराइल:कहा- परमाणु हथियार हमारे लिए बड़ा खतरा; वहां पहले बम गिराओ, बाकी बाद में सोचेंगे

Share News

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि इजराइल को ईरान के मिसाइल हमले के जवाब में उसके एटमी ठिकाने पर हमला करना चाहिए। न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक ट्रम्प ने शुक्रवार को नॉर्थ कैरोलिना में एक चुनावी कैंपेन में ये बात कही। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा था कि अगर इजराइल, ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला करता है तो अमेरिका इसमें उसका साथ नहीं देगा। ट्रम्प ने बाइडेन के इस बयान की आलोचना की। ट्रम्प ने कहा- मुझे लगता है कि बाइडेन गलत हैं। परमाणु हथियार हमारे लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। उनके पास जल्द ही परमाणु हथियार होंगे जो हमारे लिए दिक्कतें पैदा करेंगी। जब उनसे ये सवाल पूछा गया तो उनका जवाब होना चाहिए था कि पहले वहां बम गिराओ और बाकी चीजों की चिंता बाद में करो। बाइडेन बोले- इजराइल, ईरान के तेल ठिकाने पर हमला न करे
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह ईरान के हमले का जवाब कैसे देगा। उन्होंने इजराइल को ईरान के तेल भंडारों पर हमला न करने की सलाह दी है। बाइडेन ने पत्रकारों से कहा कि कि अगर वे नेतन्याहू की जगह होते तो दूसरे विकल्पों के बारे में सोचते। उन्होंने ये भी कहा कि इजराइल-ईरान के बीच जंग नहीं होने वाली है। वे मिडिल ईस्ट में जंग रोकने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। क्या अमेरिकी चुनाव पर असर डालना चाहते हैं नेतन्याहू, बाइडेन बोले- मुझे यकीन नहीं
बाइडेन से पूछा गया कि क्या इजराइली PM नेतन्याहू अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर असर डालने के लिए गाजा और लेबनान में सीजफायर समझौते को खारिज कर रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा- “किसी ने भी इजराइल की मुझसे ज्यादा मदद नहीं की है। नेतन्याहू को यह याद रखना चाहिए। रही बात चुनाव पर असर डालने की तो मुझे इस पर यकीन नहीं है।“ बाइडेन ने कहा कि उन्हें लगता है कि जब इजराइल यह तय कर लेगा कि वह ईरान को कैसे जवाब देना चाहता है, तब वे नेतन्याहू से बात करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच 6 सप्ताह से कोई बातचीत नहीं हुई है। इससे पहले बुधवार को बाइडेन ने कहा था कि हम ईरान के एटमी ठिकानों पर हमले का समर्थन नहीं करते हैं। उन्होंने कहा था कि ईरान पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे। वे चाहते हैं कि बातचीत से इस समस्या का समाधान हो। अमेरिका ने हूती विद्रोहियों पर किया हमला
अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर हमला कर उनके हथियारों को नष्ट कर दिया। अमेरिकी सेना ने ऐसे समय में ये हमले किए, जब कुछ ही दिन पहले हूती विद्रोहियों ने यमन में एक अमेरिकी सैन्य ड्रोन को मार गिराया था। हिजबुल्लाह, हूती विद्रोहियों के अलावा ईराकी मिलिशिया भी इजराइली मिलिट्री बेसों पर हमला कर रहे हैं। IDF ने शुक्रवार को बताया कि 2 इजराइली सैनिकों की गोलन हाइट्स में इराकी मिलिशिया हमले में मौत हो गई। गोलन हाइट्स में 2 इजराइली सैनिकों की मौत
इजराइल का हिजबुल्लाह के खिलाफ लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन जारी है। इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 4 दिनों में उन्होंने 250 हिजबुल्लाह लड़ाकों को मारा है। इनमें से 5 बटालियन कमांडर, 10 कंपनी कमांडर, 6 प्लाटून कमांडर शामिल हैं। इजराइली सेना ने कहा कि ग्राउंड ऑपरेशन में हिजबुल्लाह के 2000 से अधिक सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है।
ईरान में सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले- इजराइल का खात्मा करके रहेंगे ईरान के सुप्रीम लीडर अली खामेनेई ने शुक्रवार को तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में हिजबुल्लाह चीफ की याद में नमाज पढ़ी। इसके बाद उन्होंने मस्जिद में मौजूद हजारों की तादाद लोगों के सामने भाषण दिया। खामेनेई ने दुनिया के मुसलमानों को दुश्मन के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। खामेनेई ने इजराइल का सामना करने के लिए अरब देशों से साथ आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इजराइल का खात्मा जरूरी है। खामेनेई ने कहा कि मंगलवार को इजराइल पर हुआ मिसाइल अटैक बहुत छोटी सजा थी। जरूरत पड़ी तो फिर हमला करेंगे। उन्होंने कहा कि इजराइल कभी भी हमास और हिजबुल्लाह को नहीं हरा पाएगा। खामेनेई के भाषण से जुड़ी तस्वीरें… ………………………………………………….. इंटरनेशनल से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… इजराइली हमले में हिजबुल्लाह के फील्ड कमांडर की मौत, IDF ने 25 गांव खाली करने को कहा इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के एक फील्ड कमांडर को मार गिराया है। इजराइली सेना यहां ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है। इजराइली डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने बताया कि वायुसेना के साथ एक ज्वांइट ऑपरेशन में एयरस्ट्राइक के दौरान हिजबुल्लाह कमांडर की मौत हुई है। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *