ट्रम्प ने स्टील-एल्युमिनियम के आयात पर 25% तक टैरिफ थोपा:सभी देशों पर लागू होगा फैसला; पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से 2 दिन पहले किया ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी देशों से स्टील के आयात पर 25% और एल्युमिनियम पर 10% टैरिफ की घोषणा की। इसका असर भारत पर भी असर पड़ेगा। ये फैसला पीएम नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे (12-14 फरवरी) से दो दिन पहले किया गया है। ट्रम्प ने एयर फोर्स वन में फ्लोरिडा से न्यू ऑरलियन्स जाते समय पत्रकारों से कहा- अमेरिका में आने वाले किसी भी स्टील और एल्युमिनियम पर यह टैरिफ लगेगा। ट्रम्प ने साफ किया, वे 11 या 12 फरवरी को पारस्परिक टैरिफ की घोषणा करेंगे। मतलब है कि अमेरिका उन उत्पादों पर आयात शुल्क लगाएगा, जिन पर अन्य देश अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क लगाते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर वे हमसे 130% चार्ज कर रहे हैं और हम कुछ नहीं, तो ऐसा नहीं होने वाला।’ अमेरिका अगर स्टील और एल्युमिनियम पर 25% टैरिफ लगाएगा तो वहां के खरीदारों को ये धातु और इनके उत्पाद खरीदना काफी महंगा पड़ेगा। इससे अमेरिका में इन दोनों धातुओं के आयात में गिरावट आएगी। अगर अमेरिका इन धातुओं को खरीदना कम करेगा तो भारत को हर साल अरबों रुपए का नुकसान हो सकता है। बता दें कि ट्रम्प ने 2018 में अपने पहले कार्यकाल में भी राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर स्टील पर 25% और एल्युमिनियम पर 10% टैरिफ लगाया था। अमेरिका पर असर; उत्पादन बढ़ाने में 3 साल लगेंगे, ऐसे में घरेलू कीमतें बढ़ेंगी… भारत पर असर; अरबों का नुकसान, कुल अमेरिकी निर्यात में इनका हिस्सा 6.50% कनाडा-मैक्सिको पर ज्यादा असर
अमेरिका को सबसे ज्यादा स्टील-एल्युमिनियम कनाडा, मैक्सिको और ब्राजील से जाता है। चीन की बड़ी हिस्सेदारी नहीं। हालांकि, अकेले चीन पूरी दुनिया के बराबर स्टील-एल्युमिनियम का उत्पादन करता है। ऐसे में कनाडा व मैक्सिको चीन से सस्ते में ये धातुएं खरीदकर अमेरिका को भेजते थे।