Wednesday, March 12, 2025
Latest:
International

ट्रम्प ने कनाडा-मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाया, आज से लागू:कनाडा ने भी 25% जवाबी टैरिफ का ऐलान किया; अमेरिकी शेयर बाजार में 2% गिरावट

Share News

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार से मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए ट्रम्प ने इसका ऐलान किया। इसके अलावा फरवरी में चीन पर लगाए गए 10% टैरिफ को बढ़ाकर 20% करने का ऐलान किया है। ट्रम्प के ऐलान पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी जवाबी कार्रवाई का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले 21 दिनों में 155 अरब डॉलर की अमेरिकी आयात पर 25% टैरिफ लगाएगा। इसकी शुरुआत मंगलवार से 30 अरब डॉलर के आयात पर टैरिफ से होगी। टैरिफ के ऐलान के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट आई है। अमेरिका का SP 500 इंडेक्स 2% तक गिर गया है। कनाडा के तेल और बिजली पर सिर्फ 10% टैरिफ ट्रम्प ने कनाडा से आयात होने वाले तेल और बिजली पर टैरिफ में छूट दी है। अमेरिका इन पर सिर्फ 10% टैरिफ ही लगाएगा। ट्रम्प ने फरवरी में कहा था कि वो कनाडा से होने वाले तेल के आयात में छूट दे सकते हैं। एनर्जी इन्फॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका ने कनाडा से हर दिन लगभग 46 लाख बैरल ऑयल और मेक्सिको से 5.63 बैरल ऑयल इंपोर्ट किया। जबकि उस महीने में अमेरिका का एवरेज डेली प्रोडक्शन लगभग 1.35 करोड़ बैरल प्रतिदिन था। डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले महीने रेसिप्रोकल यानी जैसे को तैसा टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। ट्रम्प अप्रैल से इसे लागू करने का प्लान बना रहे हैं। फरवरी में ट्रम्प ने 30 दिन के लिए रोक लगाई थी डोनाल्ड ट्रम्प ने 1 फरवरी को कनाडा-मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने के लिए आदेश जारी किए थे। इसे 4 फरवरी से लागू होना था। बाद में ट्रम्प के साथ दोनों देशों के नेताओं ने बातचीत की। इसके बाद टैरिफ को अगले 30 दिनों के लिए टाल दिया गया था। ड्रग तस्करी और अवैध प्रवासियों को अमेरिका में घुसने से रोकने के लिए मेक्सिको ने अमेरिका बॉर्डर पर नेशनल गार्ड के 10 हजार सैनिकों को तैनात किया है। वहीं कनाडा ने फेंटेनाइल की तस्करी रोकने के लिए फेंटेनाइल जार को नियुक्त किया है। ट्रम्प के टैरिफ से अमेरिकी परिवारों का खर्चा बढ़ेगा पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स और येल यूनिवर्सिटी की बजट लैब की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी टैरिफ का उसके नागरिकों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। अमेरिकी परिवारों को सालाना 1000 डॉलर यानी करीब 90 हजार रूपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे। फोर्ड और वॉलमार्ट जैसी कंपनियां पहले ही टैरिफ की वजह से अपने बिजनेस पर नकारात्मक असर पड़ने की चेतावनी दे चुकी हैं। कनाडा और मेक्सिको के साथ US का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट अमेरिका का कनाडा और मेक्सिको के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट है। इसके तहत इन देशों के बीच होने वाले किसी भी तरह के आयात-निर्यात पर टैरिफ (शुल्क) नहीं लगता है। ट्रम्प ने अपने पिछले कार्यकाल में मेक्सिको और कनाडा के साथ नॉर्थ अमेरिका फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (NAFTA) किया था। इन तीनों देशों ने 2023 में अमेरिका से 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 85 लाख करोड़ रुपए) से ज्यादा का सामान खरीदा था। वहीं, 1.5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की सामग्री बेची थी। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प के टैरिफ वॉर का सबसे ज्यादा असर ऑटो सेक्टर, कृषि, टेक्नोलॉजी, पार्ट्स-पुर्जे पर होगा। टैरिफ लगने के बाद इन चीजों की कीमत में इजाफा हो जाएगा। ——————– ट्रम्प के फैसले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका ने यूक्रेन की सभी सैन्य मदद रोकी:ट्रम्प से बहस के 3 दिन बाद ऐलान; US प्रेसिडेंट बोले- जेलेंस्की शांति नहीं चाहते व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बहस के 3 दिन बाद अमेरिका ने यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोकने का ऐलान किया है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *