Sunday, January 12, 2025
Latest:
International

ट्रम्प को 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी:पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने का मामला, ट्रम्प बोले- यह एक अवैध राजनीतिक हमला है

Share News

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को शपथ ग्रहण से पहले नई मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। NYT के मुताबिक ट्रम्प को पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देकर चुप कराने के मामले में 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी। शुक्रवार को इस मामले के जज जुआन मर्चेन ने कहा कि ट्रम्प सजा सुनाए जाने के वक्त व्यक्तिगत रूप से या वर्चुअली कोर्ट में पेश हो सकते हैं। बता दें कि पिछले साल मई में मैनहैटन की कोर्ट ने ट्रम्प पर 34 आरोप तय किए थे, जिनमें पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देकर चुप कराने का आरोप भी शामिल है। 2016 में यह पैसे इसलिए दिए गए थे ताकि स्टॉर्मी ट्रम्प के साथ अपने सेक्सुअल रिलेशन को सार्वजनिक न करें। ट्रम्प ने मर्चेन को कट्टरपंथी और पक्षपाती बताते हुए कहा- यह अवैध राजनीतिक हमला और एक धांधली के अलावा और कुछ नहीं है। यह हमारे संविधान के खिलाफ है। संविधान की मांग है कि इसे तुरंत खारिज कर दिया जाए ट्रम्प के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने इस फैसले की निंदा करते हुए कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट के इम्यूनिटी डिसीजन और जुरस्प्रूडन्स का सीधा उल्लंघन है। यह गैर कानूनी मामला कभी कोर्ट में लाया ही नहीं जाना चाहिए था। संविधान की मांग है कि इसे तुरंत खारिज कर दिया जाना चाहिए। चेउंग ने कहा कि इस मामले में कोई सजा नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रपति ट्रम्प इन धोखाधड़ी के खिलाफ तब तक लड़ते रहेंगे जब तक कि ये सभी खत्म नहीं हो जाते। जज बोले- ट्रम्प को 20 जनवरी से पहले सजा सुनाना जरूरी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित जज जुआन मर्चेन का कहना है कि शपथ ग्रहण करने के बाद ट्रम्प को राष्ट्रपित पद की छूट मिल जाएगी। इसलिए यह जरूरी है कि कोर्ट इस मामले में 20 जनवरी से पहले सजा सुनाए। मर्चेन ने कहा कि ट्रम्प को दोषी ठहराए जाने के बाद भी किसी कानूनी सजा का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह मामला लगभग खत्म हो चुका है। 2006 में हुई थी ट्रम्प और स्टर्मी की मुलाकात स्टॉर्मी ने इस मामले में पिछले साल कोर्ट को बताया था कि ट्रम्प से उनकी मुलाकात 2006 में हुई थी। तब ट्रम्प 60 साल और स्टॉर्मी 27 साल की थीं। इस दौरान दोनों के बीच सेक्सुअल रिलेशन भी बने थे। इसे लेकर ट्रम्प और स्टॉर्मी के बीच 2016 में एक गुप्त समझौता हुआ था। इसके मुताबिक, स्टॉर्मी को ट्रम्प से रिलेशन्स को लेकर चुप रहना था। ट्रम्प के वकील ने भी इस बात को माना था कि उसने ट्रम्प की तरफ से पोर्न स्टार को 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) दिए थे। इसके बाद इसकी भरपाई के लिए पूर्व राष्ट्रपति ने बिजनेस रिकॉर्ड्स में धांधली भी की थी। 20 जनवरी को होगा डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी ने 50 राज्यों की 538 में से 312 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस ​​कड़ी टक्कर देने के बावजूद 226 सीटें ही जीत पाई। राष्ट्रपति चुनाव में कुल 538 सीटें होती हैं। बहुमत के लिए 270 का आंकड़ा जरूरी होता है। अब डोनाल्ड ट्रम्प का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को वॉशिंगटन डीसी की कैपिटल बिल्डिंग में होगा। परंपरा में मुताबिक कैपिटल बिल्डिंग में आने से पहले डोनाल्ड ट्रम्प, व्हाइट हाउस में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने जाएंगे। ————————————— यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प बोले- मेरा मार-ए-लागो रिसॉर्ट ब्रह्मांड का केंद्र: इसकी लाइफटाइम मेंबरशिप फीस ₹8.50 करोड़, मस्क ​​​​​​यहां होने वाली पार्टियों के रेग्युलर गेस्ट अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का मशहूर रिसॉर्ट मार-ए-लागो लगातार सुर्खियों में है। ट्रम्प का कहना है कि मेरा रिसॉर्ट पूरे ब्रह्मांड का केंद्र है। ट्रम्प के चुनाव जीतने के बाद से यहां दुनिया की सबसे ताकतवर हस्तियों का तांता लगा हुआ है। रोज यहां पर थीम पार्टियां हो रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *