International

ट्रम्प के साथ खनिज समझौते को जेलेंस्की तैयार:US विजिट पर डील साइन कर सकते हैं; कहा- मैं अमेरिका से तालमेल चाहता हूं

Share News

यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने का कहना है कि कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ खनिज समझौते पर साइन करने के लिए तैयार हैं। डेली मेल के मुताबिक जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि उन्होंने अमेरिका के साथ आर्थिक समझौते की एक रूपरेखा तैयार है। लेकिन सुरक्षा गारंटी पर अभी फैसला होना बाकी है। जेलेंस्की ने कहा- मैं अमेरिका के साथ तालमेल बैठाना चाहता हूं। यूक्रेन को उम्मीद है कि इस समझौते से ट्रम्प प्रशासन के साथ उसके संबंध बेहतर होंगे, जो ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच जुबानी जंग के कारण खराब हो गए हैं। एक सीनियर यूक्रेनी अफसर ने बताया था कि यूक्रेन ने समझौते की शर्तों पर सहमति दे दी है। इसके तहत अमेरिका यूक्रेन के साथ मिलकर खनिज खदानों को डेवलप करेगा। जेलेंस्की शुक्रवार को अमेरिका विजिट के दौरान इस डील में पर साइन कर सकते हैं। सुरक्षा गारंटी का मुद्दा डील नाकाम कर सकता है
जेलेंस्की ने शुक्रवार को होने वाली अमेरिका यात्रा को लेकर कहा कि मैं इस विजिट को बहुत पंसद करूंगा। यह सिर्फ एक शुरुआत है। इसकी सफलता राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ हमारी बातचीत पर निर्भर करेगी। जेलेंस्की ने स्वीकार किया कि एक बड़ा मुद्दा समझौते को नाकाम कर सकता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन यह जानना चाहता है कि अमेरिका उसे दी जाने वाली सैन्य मदद को लेकर फिलहाल क्या रुख रखता है। दरअसल यूक्रेन चाहता है कि किसी भी सीजफायर समझौते के तहत उसे भविष्य में किसी भी रूसी हमले से सुरक्षा की गारंटी मिले, जबकि अमेरिका किसी भी तरह की गारंटी देने से इनकार कर चुका है। जेलेंस्की ने कहा कि खनिज सौदे से होने वाली कमाई यूक्रेन और अमेरिका के ज्वाइंट अकाउंट में जमा होगी और इसके बाद यूक्रेन अमेरिका कर्जदार नहीं रहेगा। यूक्रेन के पास दुनिया का 5% कच्चा माल
यूक्रेन के पास रेयर अर्थ मटेरियल के दुनिया के कुल कच्चे माल का लगभग 5% है। इसमें ग्रेफाइट का लगभग 19 मिलियन टन भंडार शामिल हैं। इसके अलावा यूरोप के कुल लीथियम भंडार का 33% हिस्सा यूक्रेन के पास है। जंग की शुरुआत से पहले ग्लोबल टाइटेनियम उत्पादन में 7% हिस्सा यूक्रेन का था। यूक्रेन के पास रेयर अर्थ मटेरियल के कई अहम भंडार हैं। हालांकि, जंग के बाद इनमें से कई रूस के कब्जे में पहुंच गए हैं। यूक्रेनी मंत्री यूलिया स्विरीडेन्को के मुताबिक रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी हिस्से में 350 अरब डॉलर के संसाधन मौजूद हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स से IT तक में रेयर अर्थ मटेरियल का इस्तेमाल
रेयर अर्थ मटेरियल 17 एलिमेंट्स का एक ग्रुप है, जो कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर मिलिट्री इक्विपमेंट तक में इस्तेमाल होता है। इसका उपयोग IT इंडस्ट्रीज, सौर ऊर्जा, केमिकल इंडस्ट्रीज के अलावा आधुनिक तकनीकी ऑयल रिफाइनरी में और कई अन्य इंडस्ट्रीज में होता है। ट्रम्प यूक्रेन से 500 अरब डॉलर का खनिज मांग रहे
ट्रम्प करीब 1 महीने से यूक्रेन सरकार पर अमेरिका को दुर्लभ खनिज देने को लेकर दबाव बना रहे थे। उनका कहना था कि यदि यूक्रेन को अमेरिकी मदद चाहिए तो उसे 500 बिलियन डॉलर के दुर्लभ खनिज अमेरिका को देने होंगे। उन्होंने जेलेंस्की को धमकी दी थी कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो अमेरिका यूक्रेन को और मदद देना बंद कर देगा। ————————————— यह खबर भी पढ़ें… अमेरिका को हथियार-बैटरी बनाने वाले खनिज देगा यूक्रेन:जंग में मिली मदद के बदले डील करेंगे जेलेंस्की; ट्रम्प ने फंडिंग रोकने की धमकी दी थी यूक्रेन, अमेरिका को रेयर अर्थ मटेरियल (दुर्लभ खनिज) देने पर राजी हो गया है। यूक्रेन और अमेरिका दोनों देशों के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया है कि जेलेंस्की इस डील पर साइन करने के लिए शुक्रवार को अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *