Wednesday, December 25, 2024
Latest:
International

ट्रम्प के टैरिफ बढ़ाने की धमकी पर मेक्सिको की चेतावनी:राष्ट्रपति बोलीं- 4 लाख अमेरिकी नौकरी खो देंगे; बॉर्डर सील करने का कोई इरादा नहीं

Share News

मेक्सिको ने डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ वाले बयान पर चेतावनी दी है। ​​राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने कहा कि अगर अमेरिका, मेक्सिको पर टैरिफ बढ़ाता है तो वे भी जवाब के तौर पर टैरिफ बढ़ाएंगे। ​​​​​ शिनबान ने ट्रम्प के उस बयान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि मेक्सिको की राष्ट्रपति अमेरिका में माइग्रेशन को रोकने के लिए अपने बॉर्डर सील करने को तैयार हैं। शिनबाम ने कहा कि उनका बॉर्डर सील करने का कोई इरादा नहीं है। मेक्सिको के इकोनॉमी मिनिस्टर मर्सेलो एब्रार्ड ने भी अमेरिका को रीजनल ट्रेड वॉर शुरू होने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह कदम अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा। इससे 4 लाख अमेरिकी लोगों की नौकरी जा सकती है। दरअसल, ट्रम्प ने दो दिन पहले कहा था कि वे राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पहले दिन कनाडा, मेक्सिको और चीन से अमेरिका आने वाले सामानों पर भारी टैरिफ लगा देंगे। ट्रम्प ने कहा है कि जब तक ये तीनों देश ड्रग्स और अवैध प्रवासियों पर लगाम नहीं लगाते तब तक उन्हें अमेरिका की तरफ से लगाए गए भारी टैरिफ की मार झेलनी पड़ेगी। मंत्री बोले- टैरिफ लगा तो अमेरिकी इकोनॉमी को नुकसान पहुंचेगा
CNN के मुताबिक मेक्सिको की अर्थव्यस्था में आटोमोबाईल इंडस्ट्री का बड़ा योगदान है। अमेरिका में बिकने वाली लगभग 25% गाड़ियां मेक्सिको में बनती हैं। टैरिफ बढ़ाने से अमेरिका में इन गाड़ियों की कीमत में इजाफा होगा। मेक्सिको के इकोनॉमी मिनिस्टर ने कहा कि अमेरिका में बिकने वाले 88% पिक-अप ट्रक मेक्सिको में ही बनते हैं। ये अमेरिका के ग्रामीण इलाकों में काफी बिकते हैं, जहां से ट्रम्प को भारी वोट मिले हैं। अगर ट्रम्प मेक्सिको से आने वाले सामान पर टैरिफ लगाते हैं, तो इससे गाड़ियों की कीमत में 3 हजार डॉलर तक का इजाफा हो सकता है। इससे न सिर्फ अमेरिकी कंपनियों को नुकसान झेलना पड़ेगा, बल्कि अमेरिकी इकोनॉमी पर भी बुरा असर पड़ेगा। एक्सपर्ट के मुताबिक टैरिफ बढ़ाने का फैसला अमेरिकी कंपनियों के लिए बुरा साबित हो सकता है। उनका कहना है कि यह टैरिफ ‘डेट्रायट थ्री ऑटोमेकर्स’ के मुनाफे पर बड़ा असर डाल सकता है। डेट्रायट थ्री में जनरल मोटर्स, फोर्ड और स्टेलेंटिस आते हैं। ये तीनों अमेरिका की सबसे बड़ी गाड़ी बनाने वाली कंपनियां हैं। ये कंपनियां मेक्सिको में अपनी गाड़ियां बनाती हैं और अमेरिका मे बेचती हैं। माइग्रेशन रोकने के लिए बॉर्डर सील नहीं करेगा मेक्सिको
राष्ट्रपति शिनबाम और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच बुधवार को बातचीत हुई थी। इसके बाद ट्रम्प ने कहा था कि राष्ट्रपति शिनबान मेक्सिको के रास्ते अमेरिका आने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए अपनी सीमाओं को बंद करने पर सहमत हो गईं हैं। इस पर शिनबॉम ने कहा कि मेक्सिको का इरादा बॉर्डर को बंद करना नहीं बल्कि सरकार और लोगों के बीच पुल बनाना है। शिनबाम ने कहा- हमने माइग्रेशन को लेकर मेक्सिको की रणनीति पर चर्चा की। मैंने उन्हें बताया कि प्रवासी उत्तरी सीमा से नहीं आ रहे हैं क्योंकि मेक्सिको में ही उन्हें रोक लिया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में मेक्सिको से अमेरिका में घुसने वाले प्रवासियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। दिसंबर 2023 में इन प्रवासियों की संख्या 2.5 लाख से ज्यादा थी, लेकिन अगस्त में यह संख्या घटकर 58 हजार रह गई है। अमेरिका से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ट्रम्प कैबिनेट में नॉमिनेट मंत्रियों-अफसरों को मिली जान की धमकी:इनमें रक्षा, लेबर, आवास के लिए नॉमिनेट मंत्री शामिल, जांच में जुटी FBI अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के नए प्रशासन के लिए चुने गए कई लोगों को मंगलवार-बुधवार को जान की धमकियां मिली हैं। CNN के मुताबिक रक्षा, आवास, कृषि, लेबर डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जिन्हें मिलने वाली हैं, उन्हें ये धमकियां मिलीं। ट्रम्प कैबिनेट में नई प्रेस सचिव के रूप में चुनी जाने वालीं कैरोलिन लेविट ने कहा कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि, लेविट ने यह नहीं बताया कि किन लोगों को ये धमकियां मिली हैं। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वे इन राजनीतिक हिंसा की धमकियों की निंदा करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जिन लोगों को धमकियां मिली हैं, उनमें से किसी को भी अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी से सुरक्षा नहीं मिली हुई है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *