ट्रम्प के खिलाफ पोर्न स्टार केस में सुनवाई टली:सजा रद्द करने की अपील की थी; पैसे देकर पोर्न स्टार को चुप कराने का आरोप
पोर्न स्टार केस में दोषी पाए डोनाल्ड ट्रम्प की सजा रद्द करने के मामले में सुनवाई टल गई है। न्यूयॉर्क की कोर्ट में मंगलवार को ट्रम्प की सजा रद्द करने पर सुनवाई होनी थी। न्यूयॉर्क कोर्ट के जज जुआन एम. मर्चन ने कहा कि वो इस मामले में 19 नवंबर तक के लिए सुनवाई टाल रहे हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते इस मामले में ट्रम्प के वकीलों ने कोर्ट से सुनवाई टालने के लिए कहा था। ट्रम्प ने हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की है। इस साल 30 मई को कोर्ट ने पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने में दोषी करार दिया था। दोषी पाए जाने के बाद ट्रम्प ने अगस्त में फेडरल कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा था। इसके बाद फेडरल कोर्ट ने मामला वापस न्यूयॉर्क कोर्ट में भेज दिया था। 2016 में राष्ट्रपति बनने से पहले का मामला ट्रम्प के खिलाफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल को पैसे देकर चुप कराने और इलेक्शन कैंपेन के दौरान बिजनेस रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के केस चल रहे थे। यह मामला 2016 में उनके अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले का है। इसके खुलासे के बाद पहली बार ऐसा हुआ था जब अमेरिकी इतिहास में पहली बार किसी प्रेसिडेंट पर आपराधिक केस चलाया गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, कोर्ट ने 6 सप्ताह में 22 गवाहों को सुना। इनमें स्टॉर्मी डेनियल्स भी शामिल थीं। फैसले के बाद ट्रम्प ने अपना रिएक्शन भी दिया था। पोर्न स्टार केस में ट्रम्प पर 34 आरोप 5 पॉइंट में समझिए पोर्न स्टार को पैसे देने का पूरा मामला ————————— डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प बिजनेस टाइकून से पॉलिटीशियन कैसे बने:ब्यूटी कॉन्टेस्ट को खरीदा, रियलिटी शो होस्ट किया, ओबामा के ताने सुनकर राष्ट्रपति बनने की ठानी 30 अप्रैल 2011 की बात है, व्हाइट हाउस में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक डिनर पार्टी रखी थी। ओबामा बार-बार पार्टी में मौजूद एक शख्स का नाम लेकर उस पर तंज कस रहे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…