ट्रम्प की प्रेस ब्रीफिंग में आएंगे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स:व्हाइट हाउस कंटेट क्रिएटर्स को सीट देगा, सेक्रेटरी बोलीं- 2025 का व्हाइट हाउस बना रहे
अमेरिकी व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति की प्रेस ब्रीफिंग में अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और पॉडकास्टर्स भी शामिल होंगे। इन्हें प्रेस ब्रीफिंग रूम में जगह भी दी जाएगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लीविट ने इसकी जानकारी दी है। फैसले का मकसद का व्हाइट आउस में न्यू मीडिया आउटलेट्स को प्रेस ब्रीफिंग में जगह देना है। लीविट ने मंगलवार को अपनी पहली प्रेस ब्रीफिंग में कहा, लाखों अमेरिकी, खासकर युवा, पारंपरिक टेलीविजन और समाचार पत्रों से हटकर पॉडकास्ट, ब्लॉग, सोशल मीडिया और अन्य स्वतंत्र प्लेटफार्मों के जरिए समाचार प्राप्त कर रहे हैं। लीविट ने कहा कि हम राष्ट्रपति के मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं और व्हाइट हाउस को 2025 की मीडिया के हिसाब से बनाना चाहते हैं। इन्फ्लुएंसर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए वेबासाइट लॉन्च व्हाइट हाउस ने स्वतंत्र पत्रकारों, पॉडकास्टर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए कहा है। इसके लिए whitehouse.gov/newmedia वेबसाइट भी तैयार की गई है। यहां से प्रेस ब्रीफिंग के लिए क्रेडेंशियल के लिए आवेदन किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों की जांच लीविट की टीम करेगी। चुने गए लोगों की सीक्रटे सर्विस सुरक्षा जांच करेगी। इसके बाद उन्हें प्रेस क्रेडेंशियल दिए जाएंगे। प्रेस ब्रीफिंग रूम में प्रेस सेक्रेटरी के स्टॉफ वाली सीट को अब न्यू मीडिया सीट के तौर पर जाना जाएगा। 440 पत्रकारों के क्रेडेंशियल बहाल किए जाएंगे प्रेस सेक्रेटरी लीविट ने बताया कि ट्रम्प प्रशासन 440 पत्रकारों के प्रेस पास बहाल करने की योजना बना रहा है। इन पत्रकारों के क्रेडेंशियल बाइडेन प्रशासन के दौरान रद्द कर दिए गए थे। अपनी पहली ब्रीफिंग के बार में बात करते हुए लीविट ने कहा कि, मैं सबसे युवा प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर गर्व महसूस कर रह हूं। मैं इस कमरे को नए मीडिया के लिए खोल रही हूं, ताकि राष्ट्रपति का संदेश अधिक से अधिक अमेरिकियों तक पहुंचे। प्रेस ब्रीफिंग में Axios और Breitbart जैसे मीडिया आउटलेट्स भी शामिल हुए। लीविट ने सबसे पहले इन्हीं के सवालों के जवाब भी दिए। इससे पहले इन्हें ब्रीफिंग में जगह नहीं मिलती थी। —————————- ट्रम्प के फैसलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ट्रम्प का सरकारी कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का ऑफर:6 फरवरी तक इस्तीफा देना होगा, 8 महीने की सैलरी मिलेगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संघीय सरकार से कर्मचारियों की संख्या को कम करने के लिए काम शुरू कर दिए हैं। ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को संघीय कर्मचारियों को बायआउट करने यानी खुद से नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया है। इसके लिए एक हफ्ते यानी 6 फरवरी तक का समय दिया गया है। पूरी खबर यहां पढ़ें….