Friday, April 25, 2025
Latest:
International

ट्रम्प का सरकारी कर्मचारियों को नौकरी छोड़ने का ऑफर:6 फरवरी तक इस्तीफा देना होगा, 8 महीने की सैलरी मिलेगी

Share News

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संघीय सरकार से कर्मचारियों की संख्या को कम करने के लिए काम शुरू कर दिए हैं। ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को संघीय कर्मचारियों को बायआउट करने यानी खुद से नौकरी छोड़ने का ऑफर दिया है। इसके लिए एक हफ्ते यानी 6 फरवरी तक का समय दिया गया है। नौकरी छोड़ने के बदले कर्मचारियों को 8 महीने का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। सरकारी नौकरियों में भर्ती करने वाले कार्मिक विभाग ने भविष्य में कर्मचारियों की छंटनी की चेतावनी भी दी है। लाखों कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि जो लोग अपनी मर्जी से पद छोड़ेंगे, उन्हें लगभग आठ महीने का वेतन मिलेगा, लेकिन उन्हें 6 फरवरी तक ये विकल्प चुनना होगा। संघीय सरकार में 30 लाख से ज्यादा कर्मचारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक संघीय कर्मचारियों की संख्या 30 लाख से ज्यादा है। ये अमेरिकी की 15वीं सबसे बड़ी वर्कफोर्स हैं। प्यू रिसर्च के मुताबिक एक संघीय कर्मचारी का औसत कार्यकाल 12 साल का होता है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक वेटरन्स अफेयर्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स, घर या बिजनेस के लिए लोन प्रोसेस करने वाले अधिकारी और सेना के लिए हथियार खरीदने वाले ठेकेदार सभी एक साथ बाहर निकल सकते हैं। फूड और वाटर सप्लाई की जांच करने वाले वैज्ञानिकों को भी अपनी नौकरी खोनी पड़ सकती है। वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के आदेश कार्मिक विभाग की तरफ भेजे गए ईमेल में वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के लिए कहा गया है। इन कर्मचारियों को हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से काम करना होगा। ट्रम्प ने पिछले हफ्ते संघीय कर्मचारियों से कहा था- आपको अपने कार्यालय जाना होगा और काम करना होगा। अन्यथा आपके पास नौकरी नहीं होगी। कर्मचारी संघ बोला- जो ट्रम्प के वफादार नहीं, उन पर नौकरी छोड़ने का दवाब अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष एवरेट केली ने ट्रम्प के आदेश पर नाराजगी जताई है। केली ने कहा कि जो कर्मचारी ट्रम्प प्रशासन के प्रति वफादार नहीं है, इस आदेश के जरिए उन पर नौकरी छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। केली ने कहा कि संघीय कर्मचारियों को नौकरी से हटाने से गंभीर नतीजे सामने आएंगे। उन्होंने ट्रम्प प्रशासन पर श्रमिक विरोधी आदेशों और नीतियों की झड़ी लगाने का आरोप लगाया। केली ने कहा, ट्रम्प प्रशासन संघीय सरकार को एक टॉक्सिक वातावरण में बदलना चाहती है, जहां कर्मचारी चाहकर भी काम नहीं कर सकते। ——————————— ट्रम्प के फैसलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…. ट्रम्प की भारत-चीन पर टैरिफ लगाने की धमकी:कहा- ये देश हमारे प्रोडक्ट पर भारी टैरिफ लगा रहे; अब हम भी ज्यादा टैक्स लगाएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में भारत, चीन और ब्राजील जैसे देशों पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि अमेरिका वापस उस सिस्टम को अपनाए जिसने उसे धनी और ताकतवर बनाया है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *