ट्रंप के चेहरे से प्रेस कॉन्फ्रेंस में माइक टकराया:कहा- पत्रकार ने टीवी में जगह बना ली, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- सुरक्षा में बड़ी चूक
सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे से माइक टकराने का वीडियो चर्चा में है। वीडियो में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप के चेहरे से एक पत्रकार का माइक्रोफोन टकरा जाता है। इसके बाद ट्रंप मजाकिया अंदाज में पत्रकार से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। दरअसल यह घटना 14 मार्च(शुक्रवार) को ज्वाइंट बेस एंड्रूज़ पर हुई। जब डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन DC से निकलने से पहले मीडिया से बातचीत कर रहे थे। तभी एक पत्रकार के सवाल पूछने के दौरान माइक गलती से ट्रंप के चेहरे से टकरा बैठा। टकराव के बाद ट्रंप पहले चौंक गए, फिर उन्होंने घूरकर देखा और तुरंत मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने हंसते हुए कहा, “इस पत्रकार ने आज टीवी पर जगह बना ली। यह अब बड़ी खबर बन गई है।” उन्होंने वहां मौजूद अन्य लोगों से भी पूछा, “क्या आपने यह देखा?” सोशल मीडिया पर सुरक्षा में चूक पर छिड़ी बहस यह घटना इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यूजर्स ने इसे सुरक्षा में चूक बताया। साथ ही सवाल पूछे कि कैसे एक पत्रकार ट्रंप के इतने करीब पहुंच गया। एक यूजर ने लिखा कि, अगर माइक्रोफोन पर कोई खतरनाक पदार्थ लगा होता, तो क्या होता? सीक्रेट सर्विस को अपना काम सही तरीके से करना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों ने इसे एक जानबूझकर किया गया काम बताया। पिछले साल चुनावी रैली में ट्रम्प पर जानलेवा हमला 13 जुलाई 2024 को पेन्सिल्वेनिया के बटलर शहर में एक रैली को संबोधित करते वक्त ट्रम्प पर हमला हुआ था। इस दौरान एक गोली ट्रम्प के कान को छूते हुए निकल गई थी। हमलावर की पहचान 20 साल के युवक थॉमस क्रूक्स के तौर पर हुई थी। उसने AR-15 राइफल से 8 गोलियां चलाई थीं। फायरिंग के तुरंत बाद सीक्रेट सर्विस के अफसरों ने हमलावर को मार गिराया था। डोनाल्ड ट्रम्प से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… अमेरिका में पाकिस्तानियों की एंट्री बंद हो सकती है, 41 देशों के लिए US वीजा बैन करने पर विचार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 41 देशों के नागरिकों के लिए US वीजा बैन करने पर विचार कर रहे हैं। ये जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने दी है। इस लिस्ट में भारत के पड़ोसी देश भूटान, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और म्यांमार का नाम भी शामिल है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि यह फाइनल लिस्ट नहीं है, क्योंकि अभी इसे अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिलना बाकी है। पूरी खबर पढ़ें… आज का एक्सप्लेनर:ट्रम्प की धमकी से क्या भारत टैरिफ घटाने को तैयार, इससे देश को कितना नुकसान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का कहना है कि भारत अब अपने टैरिफ में बहुत कटौती करने को तैयार है, क्योंकि कोई उनके कारनामों की पोल खोल रहा है। ट्रम्प लगातार 100% टैरिफ लगाने के लिए भारत का नाम उछालते रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…