टॉयलेट में टूथब्रश रखना चाहिए या नहीं? जानें अगर ऐसा करेंगे तो क्या होगा
Share News
Oral Hygiene Tips: टॉयलेट में टूथब्रश रखने से उसमें खतरनाक बैक्टीरिया और वायरस जमा हो सकते हैं, जो मुंह के जरिए शरीर में जाकर संक्रमण फैला सकते हैं. इसे हमेशा टॉयलेट से दूर और साफ जगह पर रखें. यह छोटी-सी सावधानी बीमारियों से बचा सकती है.