Monday, January 20, 2025
Latest:
Entertainment

टॉम हॉलैंड ने की जेंडया से सगाई:गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में डायमंड रिंग पहनकर पहुंची थीं एक्ट्रेस, 3 साल से रिलेशनशिप में हैं

Share News

स्पाइडर मैन स्टार टॉम हॉलैंड ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस जेंडया से सगाई कर ली है। सगाई की खबरें तक सामने आईं, जब एक्ट्रेस जेंडया गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी में बड़ी सी डायमंड रिंग पहनकर पहुंची थीं। हाल ही में TMZ वेबसाइट ने टॉम हॉलैंड और जेंडया की सगाई की खबरों को कन्फर्म किया है। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ने गुपचुप तरीके से सगाई की है। प्राइवेट सेरेमनी में पावर कपल के घरवाले भी मौजूद नहीं थे। जेंडया की डायमंड रिंग की कीमत 1 करोड़ 70 लाख से ज्यादा कैलिफोर्निया में हुई 82वीं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी में जेंडया भी पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने बुलगारी की बॉडीकॉन लॉन्ग गाउन पहनी थी। इसी दौरान उनकी अंगूठी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। दरअसल, जेंडया ने जो डायमंड रिंग पहनी थी, वो उनके बुलगारी आउटफिट का हिस्सा नहीं थी। ये डायमंड रिंग जेसिका मैककॉर्मैक की बताई जा रही है, जिसकी कीमत 2 लाख डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 71 लाख रुपए है। देखिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी से सामने आईं जेंडया की तस्वीरें- बीते साल सगाई की खबरों पर दी थी एक्ट्रेस ने सफाई करीब एक साल पहले जेंडया ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने रिंग फिंगर में डायमंड रिंग पहनी हुई थी। तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने उनकी सगाई के कयास लगाने शुरू कर दिए। अफवाहों के बढ़ने पर जेंडया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अफवाहों पर रिएक्ट किया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर की, जिसमें कहा, क्या अब मैं कुछ पोस्ट भी नहीं कर सकती। मैंने वो फोटो अपनी हेट के लिए डाली थी, रिंग के लिए नहीं। आप लोगों को वाकई लगता है कि मैं इस तरह सगाई की खबर दूंगी? 3 साल से रिलेशनशिप में हैं टॉम हॉलैंड और जेंडया जेंडया और टॉम हॉलैंड पिछले तीन सालों से डेट कर रहे हैं। सितंबर 2021 में जेंडया के 25वें बर्थडे पर टॉम हॉलैंड ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था। इसके बाद कपल कई बार साथ दिख चुका है। दोनों साल 2021 की हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर मैनः वो वे होम में साथ नजर आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *