टेक आंत्रप्रेन्योर बोले-पत्नी के अवैध संबंध, अब प्रताड़ित कर रही:चेन्नई पुलिस पर भी बच्चे की कस्टडी को लेकर परेशान करने का आरोप
टेक आंत्रप्रेन्योर प्रसन्ना शंकर ने दावा किया है कि उन्हें उनकी पत्नी और चेन्नई पुलिस परेशान कर रही है। रविवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘मैं तलाक से गुजर रहा हूं। मैं अब चेन्नई पुलिस से भागकर तमिलनाडु के बाहर छिपा हुआ हूं। ये मेरी कहानी है।’ प्रसन्ना सिंगापुर बेस्ड क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के फाउंडर हैं। उन्होंने रिपलिंग नाम की एक कंपनी भी बनाई है। इसकी वैल्यू 10 बिलियन डॉलर (करीब ₹85.94 हजार करोड़) है। प्रसन्ना शंकर की पूरी कहानी जो उन्होंने X पर बताई है… प्रसन्ना ने कहा- बेटा सेफ है और मेरे साथ खुश है… पत्नी का दावा- बहाने से भारत बुलाया और बेटे को छीन लिया उधर पत्नी दिव्या का दावा है कि तीन हफ्ते पहले शंकर ने उन्हें संपत्ति के बंटवारे का मुद्दा सुलझाने के बहाने भारत बुलाया और बेटे को उनसे छीन लिया। दिव्या ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मेरे बेटे के साथ क्या हुआ, और इसीलिए मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’ दिव्या ने दावा किया कि शंकर ने उनके बेटे का पासपोर्ट चुरा लिया है। उन्होंने कहा कि चेन्नई पुलिस उनके बेटे को वापस पाने में उसकी मदद करने की कोशिश कर रही है। दिव्या ने शंकर पर महिलाओं की गुप्त रूप से रिकॉर्डिंग करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिंगापुर पुलिस ने भी शंकर को यौन उत्पीड़न और वेश्यावृत्ति के मामले में एक बार गिरफ्तार किया था। इस कारण उन्हें कंपनी से हटाया भी गया था।