टूटेगा गाबा क्रिकेट स्टेडियम:यहां भारत ने 32 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया को हराया था; 2032 ओलिंपिक के बाद ढहाया जाएगा
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन स्थित गाबा का ऐतिहासिक मैदान 2032 के ओलिंपिक गेम्स के बाद ढहा दिया जाएगा। यह वही मैदान है, जहां भारतीय टीम ने 2021 में 32 साल से अजेय ऑस्ट्रेलिया को हराया था। गाबा क्रिकेट स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का गढ़ कहा जाता है। क्वींसलैंड स्टेट के प्रधानमंत्री डेविड क्रिस फुल्ली ने मंगलवार को ओलिंपिक के बुनियादी ढांचे के लिए नई योजनाओं की घोषणा की। इसके अनुसार, गाबा में होने वाला क्रिकेट ब्रिस्बेन के 60 हजार दर्शक क्षमता वाले विक्टोरिया पार्क में शिफ्ट किया जाएगा। जहां करीब 3.8 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत से नया स्टेडियम बनने जा रहा है। इसी स्टेडियम में ओलिंपिक गेम्स के मुकाबले होंगे। पिछले साल सिर्फ एशेज की मेजबानी मिली थी
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल अपने 7 साल के इंटरनेशनल वेन्यू का ऐलान किया था। तब गाबा को एशेज सीरीज के मैचों की मेजबानी दी गई थी। तब अनुमान लगाया गया था कि इस मैदान का रिनोवेशन किया जाएगा या इसे बदल दिया जाएगा। इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- इस फैसले से हमें वेन्यू और शेड्यूल के लिए निश्चितता मिली है। हम यह तय कर सकेंगे कि ब्रिस्बेन में बेहतर इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट का आयोजन हो। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा- हमने क्वींसलैंड क्रिकेट, AFLऔर ब्रिसबेन लायंस के साथ मिलकर विक्टोरिया पार्क में एक स्टेडियम बनाने का समर्थन कर रहे हैं। इससे फैंस और क्वींसलैंड के लोगों को लॉन्ग टर्म प्रॉफिट देने में क्रिकेट अहम भूमिका निभाएगा। 2021 में टीम इंडिया ने तोड़ा था गाबा का घमंड
गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 1988 से कोई टेस्ट नहीं हारा था, जिस रिकॉर्ड को भारतीय टीम ने जनवरी 2021 में तोड़ा था। ये भारत की भी इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत थी। ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। उनसे पहले शुभमन गिल (91) और चेतेश्वर पुजारा ने भी इस पारी में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस ऐतिहासिक मैच को भारत ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जीता था। गाबा में 1931 में खेला गया पहला टेस्ट मैच
इस स्टेडियम का निर्माण 1895 में किया गया था। यहां पहला फर्स्ट क्लास मैच 1931 में खेला गया था। अभी इस स्टेडियम में 37,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। यहां खेल का एरिया 170.6 m लंबा और 149.9 चौड़ा है। गाबा में 2 एन्ड हैं, स्टैनले स्ट्रीट एन्ड और वल्चर स्ट्रीट एन्ड। यहां ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल, रग्बी समेत कई अन्य खेल भी खेले जाते हैं। —————————————— क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… पंत से छूटी मोहित की स्टंपिंग, लखनऊ जीता मैच हारी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को एक विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम स्टेडियम में मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की फिफ्टी की बदौलत LSG ने 210 का टारगेट दिया। जवाब में आशुतोष शर्मा के शानदार नाबाद 66 रन के दम पर DC ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। विपराज निगम ने 15 बॉल पर 39 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर