टूटी हड्डियों का रामबाण इलाज है ये औषधि, हिलते दांतों में भी फूंक देगी जान
‘महुवा’ अपनी पौष्टिकता और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. यह एक ऐसा पेड़ है, जिसके फल ही नहीं, बल्कि फूल, पत्तियां तथा छाल तक औषधीय गुणों से भरे होते हैं. जानकारी के अभाव में ज्यादातर लोग सिर्फ इसके फलों का सेवन करते हैं. लेकिन इसकी पत्तियां, फूल तथा छाल भी उतने ही लाभदायक होते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं. (रिपोर्टः आशीष कुमार)