Monday, March 10, 2025
Latest:
Sports

टी-20i में सबसे बड़े स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड:जिम्बाब्बे ने गाम्बिया के खिलाफ 344 रन बनाए, 290 रनों से जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया

Share News

जिम्बाब्बे ने बुधवार को गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन का स्कोर बना दिया। यह टी-20 इंटरनेशनल मैच में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। पिछला रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, उसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे ने यह मैच 290 रन से जीता। यह टी-20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने मैच में 33 बॉल पर शतक पूरा किया। उन्होंने 43 गेंद में 133 रन की पारी खेली। यह मैच टी-20 वर्ल्ड कप क्‍वाल‍िफायर्स के तहत नैरोबी में खेला गया। सिकंदर रजा ने 15 छक्के और 7 चौके लगाए
जिम्बाब्वे ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। जिम्बाब्वे के लिए ओपनर ब्रायन बेनेट और मरुमानी ने 5.4 ओवर में 98 रन की साझेदारी की। मरुमानी ने 19 गेंद में 62 और बेनेट ने 26 गेंद में 50 रन की पारी खेली। कप्तान सिकंदर रजा ने जिम्बाब्वे की ओर से सबसे अधिक नाबाद 133 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 344 रन बनाए। जवाब में गाम्बिया 14.4 ओवर में 54 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह जिम्बाब्वे की टीम ने यह मैच 290 रन से जीता। इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने टी-20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने पिछले साल मंगोलिया को 273 रनों से हराया था। सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने इस पारी में 27 छक्के जड़े और नेपाल का ही 26 छक्के का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 15 छक्के जड़े। स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… फिर तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी भारतीय टीम:गिल या राहुल में से किसी एक को मौका; दूसरे टेस्ट के लिए पॉसिबल प्लेइंग-11 दूसरे टेस्ट में भी भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन वही रह सकता है जो पहले मैच में था, लेकिन इस बार कुछ नाम बदल सकते हैं। टीम फिर पांच बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, तीन स्पिनर और दो फास्ट बॉलर के साथ उतरेगी। हालांकि, अंतिम-11 फाइनल करने से पहले टीम मैनेजमेंट को तीन सवालों के जवाब तलाशने होंगे। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *