Technology

टीवीएस जुपिटर फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹73,700 से शुरू:स्कूटर में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और वॉइस कमांड्स जैसे फीचर, होंडा एक्टिवा से मुकाबला

Share News

टीवीएस मोटर्स ने आज (22 अगस्त) भारतीय बाजार में अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर जुपिटर 110 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च कर दिया है। नए जुपिटर को न्यू जनरेशन इंजन, नए डिजाइन और पहले से ज्यादा फीचर के साथ पेश किया गया है। इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, डिस्टेंस टू एम्प्टी, वॉइस कमांड्स, हैजर्ड लैंप और फॉलो-मी हेडलैंप जैसे फीचर शामिल हैं। स्कूटर 4 वैरिएंट और 6 नए कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपए रखी गई है। अन्य वैरिएंट्स की कीमत फिलहाल नहीं बताई गई हैं। TVS ने जुपिटर 110 स्कूटर को 11 साल पहले लॉन्च किया था। इसके बाद कंपनी ने पहली बार इतने अपडेट किए हैं। अब तक इसकी 65 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। भारत में इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा से है। ऑल न्यू डिजाइन : LED हेडलैंप के साथ नया लाइट बार
डिजाइन की बात करें तो नए जुपिटर को पूरी तरह बदल दिया गया है। इसमें नए LED हेडलैंप, फ्रंट एप्रिन पर इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED लाइट बार और हेजार्ड लैंप जैसे एडवांस्ड अपडेट शामिल हैं। पीछे की तरफ एक LED लाइट बार लगी है, जो इमरजेंसी ब्रेक लाइट अलर्ट और इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर से लैस है। टीवीएस ने ग्लॉस ब्लैक प्लास्टिक पर खास ध्यान दिया है, क्योंकि इससे स्कूटर पर आसानी से खरोंच नहीं आते हैं। इसके अलावा, टीवीएस का कहना है कि सीट अब सेगमेंट में सबसे बड़ी है और यह पहले की तरह मेटल बॉडी पैनल के साथ आती है। स्कूटर में मेटियोर रेड ग्लॉस, टाइटेनियम ग्रे मैट, लूनर व्हाइट ग्लॉस, स्टारलाइट ब्लू ग्लॉस, गैलेक्टिक कॉपर मैट और डॉन ब्लू मैट कलर ऑप्शन मिलते हैं। परफॉर्मेंस : 10% ज्यादा माइलेज और 82kmph टॉप स्पीड
टीवीएस ने नई जूपिटर में 109.7cc इंजन की जगह एयर-कूल्ड और फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ 113.3cc का न्यू जनरेशन सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक दो वॉल्व इंजन दिया गया है। यह 5,000rpm पर 7.91hp की मैक्सिमम पावर और 5,000rpm पर 9.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। TVS इस इंजन के साथ इलेक्ट्रिक असिस्ट और माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक दे रही है। इससे स्कूटर की पीक पावर 8hp तक बढ़ जाती है और टॉर्क 9.8 Nm बढ़ जाता है। कंपनी का दावा है कि नए जुपिटर के iGO Assist फीचर से 10% ज्यादा माइलेज मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 82kmph है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *