Friday, July 25, 2025
Latest:
Sports

टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के PM:कोहली से बोले-पर्थ में आपका प्रदर्शन शानदार, बुमराह से कहा-आपका अंदाज अलग

Share News

टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से मुलाकात की। टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाना है। उससे पहले कैनबरा में प्रधनमंत्री इलेवन और टीम इंडिया के बीच प्रैक्टिस मैच खेला जाना है। भारतीय टीम 28 नवंबर की सुबह पर्थ से कैनबरा पहुंची थी।
पीएम अल्बानीज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इस मुलाकात की फोटो शेयर किया है। इस मौके पर अल्बानीज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना संदेश भी दिया और कहा कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करेगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट में कहा ‘इस सप्ताह मनुका ओवल में एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ पीएम इलेवन के लिए बड़ी चुनौती है। बुमराह और विराट से की बातचीत
अल्बानीज ने भारतीय टीम के साथ बातचीत भी की। कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के साथियों से उनका परिचय कराया। इस अवसर पर अल्बानीज ने जसप्रीत बुमराह से कहा कि उनका अंदाज बाकी किसी भी गेंदबाज से काफी अलग है। उन्होंने विराट कोहली से कहा कि पर्थ में आपका प्रदर्शन काफी शानदार रहा। आपने उस वक्त पारी खेली जब हम पहले से ही बैकफुट पर थे और नुकसान झेल रहे थे। कोहली ने जवाब देते हुए कि हमेशा उसमें कुछ मसाला जोड़ना अच्छा लगता है। भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीत
भारतीय टीम ने सोमवार, 26 नवंबर को पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया। चौथे दिन 534 रन चेज कर रही कंगारू टीम को दूसरी पारी में 238 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 6 विकेट पर 487 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 8 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट झटके।
क्रिकेट की इस खबर को भी पढ़ें… बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी- ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल:मार्श की फिटनेस पर संशय; 6 दिसंबर से दूसरा टेस्ट एडिलेड में होगा ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। पूरी खबर पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *