Wednesday, April 30, 2025
Latest:
Business

टाटा-एयरटेल के डीटीएच कारोबार का मर्जर होगा:एयरटेल के पास 52-55% की हिस्सेदारी होगी, सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.5 करोड़ होगी

Share News

भारती एयरटेल अपने डीटीएच बिजनेस, एयरटेल डिजिटल टीवी को टाटा प्ले के साथ मर्ज करने जा रहा है। अगर यह मर्जर होता है तो 2016 में डिश टीवी के वीडियोकॉन डी2एच के साथ विलय के बाद भारत के डीटीएच सेक्टर में यह सबसे बड़ा मर्जर होगा। न तो भारती एयरटेल और न ही टाटा संस ने विलय पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी की है, लेकिन सूत्रों से संकेत मिलता है कि घोषणा कुछ हफ्तों के भीतर आ सकती है। दोनों पक्ष महीनों से इसपर बातचीत कर रहे हैं। द इकोनॉमिक टाइम्स ने इसे लेकर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। मर्जर कैसे होगा? यह मर्जर शेयरों की अदला-बदली के जरिए होगा। एयरटेल के पास 52-55% की बहुमत हिस्सेदारी होगी, जबकि टाटा संस और वॉल्ट डिज्नी सहित टाटा प्ले के शेयरहोल्डर्स 45-48% हिस्सेदारी रखेंगे। यह एक नॉन-बाइंडिंग डील होगी। क्या है नॉन बाइंडिंग और बाइंडिंग डील? नॉन-बाइंडिंग डील एक ऐसा समझौता है जो कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं होता है। मतलब, कंपनियां साथ मिलकर काम करने के लिए ऐसा डील करती हैं, इसमें समझौते के शर्तों को पूरा करने की मजबूरी नहीं होती है। अगर कोई पक्ष समझौते को तोडता भी है, तो दूसरा पक्ष कानूनी कार्रवाई नहीं कर सकता है। वहीं, बाइंडिंग एग्रीमेंट या डील इसके उलट होता है। यह कानूनी रूप से बाध्यकारी होता है। यानी समझौते के शर्तों को दोनों पक्षों को पूरा करना होता है। अगर कोई पक्ष इसे तोड़ता है तो दूसरा उसपर कानूनी कार्रवाई कर सकता है। मर्जर क्यों हो रहा? टाटा प्ले और एयरटेल के डिजिटल टीवी के मर्जर का फैसला ऐसे समय लिया गया है जब लोग टीवी के बजाय ऑनलाइन वीडियो और लाइव स्ट्रीमिंग देखना पसंद कर रहे हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अनुसार, DTH यूजर्स की संख्या FY24 में घटकर 6 करोड़ हो गई है, जो FY21 में 7 करोड़ थी। मर्जर के बाद एयरटेल डिजिटल टीवी को टाटा प्ले के 1.9 करोड़ घरों और 50 लाख ब्रॉडबैंड ग्राहकों तक पहुंच मिलेगी। अभी इनके कंबाइन्ड सब्सक्राइबर्स की संख्या 3.5 करोड़ है। मर्जर के बाद बनी कंपनी के पास दूरसंचार ब्रॉडबैंड और डीटीएच को बंडल करके कई ज्यादा सेवाएं प्रदान करने की क्षमता होगी। जॉइंट वेंचर में शुरू हुआ था टाटा प्ले टाटा प्ले की शुरुआत 2006 में रूपर्ट मर्डोक के न्यूज कॉर्प के साथ एक जॉइंट वेंचर के रूप में हुई थी। पहले इसका नाम टाटा स्काई थी। 2019 में जब वॉल्ट डिज्जी कंपनी ने मर्डोक की 21st सेंचुरी फॉक्स का अधिग्रहण किया, तो यह हिस्सेदारी उसके पास चली गई। 2008 में लॉन्च हुआ था एयरटेल टीवी भारती एयरटेल लिमिटेड ने साल 2008 में डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) सैटेलाइट टीवी सर्विस ‘एयरटेल डिजिटल टीवी’ लॉन्च की थी। शुरुआत में यह सर्विस 62 शहरों में 21,000 रिटेल आउटलेट के जरिए ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *