International

टाइम मैगजीन ने ट्रम्प को पर्सन ऑफ द ईयर चुना:मस्क और नेतन्याहू को पीछे छोड़ कवर पर जगह पाई, 2016 में भी मिल चुका है सम्मान

Share News

टाइम मैगजीन ने गुरुवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को 2024 के लिए पर्सन ऑफ द ईयर चुना। साल 2016 के बाद यह दूसरा मौका है, जब ट्रम्प को पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है। टाइम पर्सन ऑफ द ईयर किसी को भी चुना जा सकता है, जरूरी नहीं कि उसने अच्छे काम किए हों। पर्सन ऑफ द ईयर बनने के बाद अब ट्रम्प न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के ट्रेडिंग डे की शुरुआती बेल बजाएंगे। यह किसी भी इंसान के लिए बड़े सम्मान की बात मानी जाती है। इस साल के पुरस्कार के लिए के लिए ट्रम्प, कमला हैरिस, इलॉन मस्क, बेंजामिन नेतन्याहू और वेल्स की राजकुमारी केट मिडलटन के बीच मुकाबला था। पिछले साल पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट पर्सन ऑफ द ईयर चुनी गई थीं ट्रम्प कई बार टाइम मैगजीन की आलोचना कर चुके हैं डोनाल्ड ट्रम्प और टाइम मैगजीन के बीच तल्खी भरे रिश्ते रहे हैं। ट्रम्प कई बार इसकी आलोचना कर चुके हैं। 2012 में उन्होंने कहा था कि टाइम मैगजीन ने उन्हें 100 सबसे शक्तिशाली लोगों में शामिल न करके सारी विश्वसनीयता खो दी है। 2015 में तत्कालीन जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के पर्सन ऑफ द ईयर बनने पर ट्रम्प ने ट्विटर (अब X) पर लिखा- मैंने आपको बताया था कि टाइम मैगजीन मुझे कभी भी पर्सन ऑफ द ईयर नहीं चुनेगी, भले ही मैं सबसे ज्यादा पसंदीदा हूं। उन्होंने ऐसे इंसान को चुना है जो जर्मनी को बर्बाद कर रहा है। 2016 में पर्सन ऑफ द ईयर बनने पर ट्रम्प ने इसे बड़ा सम्मान बताया था। इसके अगले साल ट्रम्प का कहना था कि अगर वो इंटरव्यू और फोटोशूट के लिए तैयार हो जाते तो उन्हें 2017 में भी यह खिताब दिया जाता। हालांकि टाइम मैगजीन ने इस दावे को खारिज कर दिया था। टाइम के कुछ खास कवर पेज जो चर्चा में रहे… चार्ल्स लिंडबर्ग ​​​​​बने थे पहले पर्सन ऑफ द ईयर गांधी इकलौते भारतीय जिन्हें कवर पर जगह दी गई रूजवेल्ट तीन बार पर्सन ऑफ द ईयर बनने वाले अकेले इंसान एडोल्फ हिटलर को भी चुना गया पर्सन ऑफ द ईयर पुतिन भी बन चुके हैं पर्सन ऑफ द ईयर 1982 में पहली बार एक ऑब्जेक्ट को कवर पेज पर जगह ———————————————– यह खबर भी पढ़ें… ट्रम्प के परफ्यूम एड में बाइडेन की पत्नी का फोटो:तस्वीर पोस्ट कर ट्रम्प बोले- खुशबू ऐसी कि दुश्मन भी खुद को रोक न पाए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच 7 दिसंबर को फ्रांस की राजधानी पेरिस में मुलाकात हुई थी। दोनों नेता यहां नोट्रे डेम कैथेड्रल चर्च की रीओपनिंग सेरेमनी में पहुंचे थे। कैथेड्रल चर्च को आग लगने के 5 साल बाद दोबारा तैयार किया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *