झट से बीमार पड़े, फट से खा ली दवा, पर इन 5 दवाइयों के साइड इफेक्ट्स घातक
Side effects of common medicine: कई ऐसी दवाइयां हैं जिनका इस्तेमाल हम धड़ल्ले से रेगुलर करते हैं. लेकिन इन दवाइयों के साइड इफेक्ट्स भी कम हानिकारक नहीं है. अक्सर सलाह दी जाती है कि बिना डॉक्टरों की सलाह इन दवाओं क इस्तेमाल न करें, इसके बावजूद लोग करते हैं. ऐसे में कई तरह के साइड इफेक्ट्स सामने आते हैं. आपको इनके बारे में जरूर जानना चाहिए.