जो जानता है, जरूर खाता है ये ताकतवर फल, दुबला शरीर तेजी से होगा मोटा
Tendu Fruit Benefits: आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर तेंदू का फल बाजारों में आना शुरू हो गया है. गर्मी की शुरुआत होते ही यह फल पेड़ों में ही पक जाता है. तेंदू पत्ता का संग्रहण करने वाले लोग इस फल को जंगलों से तोड़कर शहर और गांव में बेचते हैं. तेंदू फल का सेवन करने से पाचन तंत्र ठीक रहता है. इसका नियमित सेवन करने की वजह से शरीर भी मजबूत होता और मसल बनते हैं.