Sports

जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी:चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद फैसला लिया; कराची में आखिरी बार लीड करेंगे

Share News

इंग्लैंड के जोस बटलर ने वनडे और टी-20 फॉर्मेट से टीम की कप्तानी छोड़ दी है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बटलर ने यह फैसला लिया। वे शनिवार को कराची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले ग्रुप स्टेज मैच में आखिरी बार टीम की कमान संभालेंगे। बटलर ने मैच से पहले शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तानी छोड़ने की बात कही। इंग्लैंड की टीम 2023 के वनडे वर्ल्ड कप और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। बटलर बोले- कप्तानी छोड़ने का यही सही समय
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बटलर ने कहा, ‘मेरे लिए कप्तानी छोड़ने का यही सही समय है, टीम के लिए भी यही समय है। मुझे उम्मीद है कि कोई नया खिलाड़ी टीम की कमान संभालेगा और कोच मैक्कुलम के साथ टीम को ऊंचाइयों के नए मुकाम पर ले जाएगा। मेरी कप्तानी के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के नतीजे बहुत जरूरी थे। मैक्कुलम जब व्हाइट बॉल कोच बने तो मैं उनके साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड था। मुझे उम्मीद थी कि टीम अपने नतीजे बदलेगी और तेजी से आगे बढ़ेगी। हालांकि, ऐसा नहीं हो सका, इसलिए मैं कप्तानी छोड़ रहा हूं।’ बटलर ने कहा था- गेम पर बहुत काम की जरूरत
जोस बटलर ने अफगानिस्तान से मैच हारने के बाद कहा था, ‘मुझे लगता है कि टीम को वैसे नतीजें नहीं मिले, जैसे हमें चाहिए थे। इसलिए मुझे कप्तानी के फैसले पर विचार करना पड़ा। इंग्लैंड क्रिकेट को व्हाइट बॉल के दोनों फॉर्मेट में बहुत सोचने की जरूरत है। मुझे अपने गेम पर बहुत काम करना है। मुझे समझना होगा कि मैं समस्या का हिस्सा हूं या समाधान का?’ इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान से मिली हार
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हराया। टीम 351 रन डिफेंड नहीं कर सकी थी। फिर अफगानिस्तान के खिलाफ टीम 326 रन का टारगेट नहीं चेज कर सकी थी। 2 हार के बाद टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। भारत के खिलाफ सीरीज भी गंवाई
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को भारत में टी-20 और वनडे सीरीज में भी हार मिली थी। 5 टी-20 की सीरीज भारत ने 4-1 और 3 वनडे की सीरीज 3-0 से जीती थी। बटलर की कप्तानी में टीम ने लगातार 7 मुकाबले गंवाए। बटलर ने 43 वनडे में कप्तानी की
2019 में इंग्लैंड ने ऑएन मॉर्गन की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। 2022 में मॉर्गन ने कप्तानी छोड़ी, उनके बाद बटलर ने कमान संभाली। बटलर की कप्तानी में टीम ने 2022 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता और 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक सफर तय किया। बटलर वनडे में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। 2023 के वर्ल्ड कप में टीम पाकिस्तान, बांग्लादेश और नीदरलैंड को ही हरा सकी थी। बटलर ने 43 वनडे में कप्तानी की, 18 में टीम को जीत और 25 में हार मिली। उन्होंने टी-20 के 51 मैचों में भी कप्तानी की, 26 में टीम को जीत और 22 में हार मिली। ———————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… सितंबर में फिर भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान:एशिया कप में दोनों के बीच 3 टी-20 मैच संभव भारत और पाकिस्तान की टीमें सितंबर महीने में एक बार फिर आमने-सामने हो सकती हैं। दोनों टीमें भारत की मेजबानी में होने जा रहे एशिया कप में हिस्सा लेंगी। क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार, एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान आपस में 3 मैच खेल सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *