Wednesday, March 12, 2025
Latest:
Business

जोमैटो की को-फाउंडर आकृति चोपड़ा ने इस्तीफा दिया:13 साल से कंपनी में काम कर रहीं थीं, इस खबर से पहले जोमैटो का शेयर 2% गिरा

Share News

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो की को-फाउंडर और चीफ पीपुल ऑफिसर आकृति चोपड़ा ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। आकृति पिछले 13 साल से कंपनी में काम कर रहीं थीं। जोमैटो ने शुक्रवार को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। आकृति चोपड़ा ने अपने एग्जिट मेल में लिखा, ‘दीपिंदर गोयल, जैसा कि डिस्कस किया गया था, औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा भेज रही हूं, जो आज 27 सितंबर 2024 से प्रभावी है। पिछले 13 साल की जर्नी अविश्वसनीय रूप से समृद्ध रही। हर चीज के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा बस एक कॉल दूर हूं।’ आकृति चोपड़ा ब्लिंकइट के CEO अल्बिन्दर ढींढसा की पत्नी हैं दीपिंदर गोयल, जोमैटो के को-फाउंडर और CEO हैं। आकृति चोपड़ा ब्लिंकइट के CEO अल्बिन्दर ढींढसा की पत्नी भी हैं। आकृति चोपड़ा लगभग दो सालों के अंदर कंपनी से बाहर निकलने वाली 5वीं को-फाउंडर हैं। आकृति चोपड़ा से पहले 4 को-फाउंडर छोड़ चुके हैं कंपनी आकृति चोपड़ा से पहले को-फाउंडर गुंजन पाटीदार, पंकज चड्ढा, गौरव गुप्ता और मोहित गुप्ता कंपनी का साथ छोड़ चुके हैं। पंकज चड्ढा 2018 में और गौरव गुप्ता 2021 में कंपनी छोड़ गए थे। CTO गुंजन पाटीदार ने जनवरी 2023 में दिया था इस्तीफा चोपड़ा से पहले सीनियर पोजिशन के कई अन्य लोग भी जोमैटो का साथ छोड़ चुके हैं। पूर्व CTO गुंजन पाटीदार ने जनवरी 2023 में को-फाउंडर मोहित गुप्ता के कंपनी छोड़ने के कुछ हफ्ते बाद इस्तीफा दे दिया था। लगभग उसी वक्त कंपनी के न्यू इनिशिएटिव्स हेड और पूर्व फूड डिलीवरी चीफ राहुल गंजू और जोमैटो की इंटरसिटी लीजेंड्स सर्विस के हेड सिद्धार्थ झावर ने भी इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, जोमैटो राहुल गंजू और प्रद्योत घाटे को वापस ले आई है। कंपनी का मुनाफा ₹2 करोड़ से बढ़कर ₹253 करोड़ हुआ जोमैटो ने 1 अगस्त को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे। अप्रैल-जून तिमाही में जोमैटो का मुनाफा सालाना आधार पर 126.5 गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 2 करोड़ रुपए था। पहली तिमाही में जोमैटो की आय (रेवेन्यू) 74% बढ़कर 4,206 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,416 करोड़ रुपए था। दीपिंदर ने 2008 में बनाई थी फूडीबे, फिर नाम बदल कर जोमैटो किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *