Wednesday, July 23, 2025
Latest:
Business

जोमैटो का शेयर 15% चढ़ा:बेहतर तिमाही नतीजों के चलते यह तेजी, Q1FY26 में कंपनी की कमाई 69% बढ़ी, मुनाफा कम हुआ

Share News

बेहतर तिमाही नतीजों के चलते ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो (इटरनल लिमिटेड) के शेयर में आज यानी मंगलवार 22 जुलाई को 15% की तेजी है। बाजार के शुरुआती कारोबार में ही इसमें 10% की तेजी थी। अभी (9:35AM) यह 14.45% ऊपर कारोबार कर रहा है। कल यानी सोमवार, 21 जुलाई को रिजल्ट के बाद जोमैटो का शेयर आज 7.50% की तेजी के साथ 276.50 रुपए पर बंद हुआ। इटरनल का शेयर बीते 5 दिन में 15.61%, एक महीने में 20.27% और छह महीने में 44.87% का रिटर्न दिया है। पहली तिमाही में इटरनल की कमाई 69% बढ़ी वित्त वर्ष वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) में 7,521 करोड़ रुपए की कुल कमाई की है। यह पिछले साल के मुकाबले 69.31% ज्यादा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 4,442 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कुल कमाई में से कर्मचारियों की सैलरी और टैक्स जैसे खर्चे निकाल दें तो कंपनी के पास 25 करोड़ रुपए शुद्ध मुनाफे (कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट) के रूप में बचे। सालाना आधार (2025 के अप्रैल-जून) पर यह 90% गिरा है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 253 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जोमैटो का 90% मुनाफा कम होने की वजह: रेवेन्यू 70% बढ़कर ₹7,167 करोड़ रहा पहली तिमाही (Q1FY25) में जोमैटो ने ऑपरेशन (प्रोडक्ट-सर्विस बेचकर) से 7,167 करोड़ रुपए का राजस्व यानी रेवेन्यू जनरेट किया। पिछले साल के अप्रैल-जून के मुकाबले यह 70.39% बढ़ा है। अप्रैल-जून 2025 में कंपनी ने 4,206 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। फूड डिलीवरी बिजनेस से आगे निकला क्विक कॉमर्स इटरनल ने बताया कि यह पहली तिमाही है, जब कंपनी के क्विक कॉमर्स सेगमेंट ने कंपनी के इतिहास में फूड डिलीवरी सेगमेंट की तुलना में ज्यादा नेट ऑर्डर वैल्यू (NOV) दर्ज की है। जून तिमाही में कंपनी के क्विक डिलीवरी सर्विस सेगमेंट (ब्लिंकिट) की नेट ऑर्डर वैल्यू ₹9,203 करोड़ रही। वहीं कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस की नेट ऑर्डर वैल्यू ₹8,967 करोड़ रही। दीपिंदर ने 2008 में बनाई थी फूडीबे ————————————– ये खबर भी पढ़ें… HDFC बैंक का पहली तिमाही में मुनाफा 12% बढ़ा: कमाई ₹99,200 करोड़ रही, बैंक हर शेयर पर ₹5 डिविडेंड और बोनस शेयर भी देगा देश के सबसे बड़े प्राइ‌वेट बैंक HDFC ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2026) में कुल ₹99,200 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई में से बैंक ने 63,466 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए। इसके बाद बैंक के पास 18,155 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 16,175 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 12.24% बढ़ा है। पूरी खबर पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *