जॉब एजुकेशन बुलेटिन:UPSSSC ने निकाली जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पर भर्ती; 2 साल में ग्रेजुएशन करने के लिए SOP जारी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात MPESB और UPSSSC में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे SAREX-24 और पहले विश्व पैरा पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के बारे में और टॉप स्टोरी में बात JNU में PhD एडमिशन की। करेंट अफेयर्स 1. केरल में शुरू हुआ SAREX – 24 युद्ध अभ्यास भारतीय तटरक्षक बल ने 27 नवंबर को केरल के कोच्चि में दो दिवसीय राष्ट्रीय समुद्री खोज और बचाव अभ्यास और वर्कशॉप (SAREX – 24) शुरू किया। यह SAREX का 11वां संस्करण है। 28 नवंबर 2024 तक चलने वाले अभ्यास के दौरान आपात स्थिति में समुद्र में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाने में विभिन्न हितधारकों को ट्रेनिंग दी गई। इसमें भारतीय नौसेना, भारतीय वायु सेना, कोचीन बंदरगाह प्राधिकरण और सीमा शुल्क विभाग की भागीदारी है। 2. पैरा एथलीट रिनचेन यूडो ने विश्व पैरा पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज जीता पैरा एथलीट रिनचेन यूडो ने 28 नवंबर को पहले विश्व पैरा पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। पहले विश्व पैरा पूमसे ताइक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन बहरीन के मनामा में हो रहा है। ताइक्वांडो पूमसे चैम्पियनशिप के लिए भारतीय पैरा ताइक्वांडो की 16 सदस्यीय टीम बहरीन में है। टीम के कोच मिथिलेश कैमरे हैं। इससे पहले 27 नवंबर को इंदौर, मध्यप्रदेश की पिंकी दुबे ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. MPESB ने नर्सिंग ऑफिसर सहित 881 पदों पर निकाली भर्ती मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (एमपीईएसबी) ने ग्रुप-5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : 15,500/- से 91,300/- रुपए प्रतिमाह 2. UPSSSC ने 2702 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट के 2702 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 23 दिसंबर से की जाएगी। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। इस भर्ती के अंतर्गत मेन्स एग्जाम के लिए एप्लिकेशन विंडो 23 दिसंबर, 2024 को खुलेगी और 22 जनवरी, 2025 को बंद होगी। फीस का ऑनलाइन भुगतान करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी, 2025 है और परीक्षा 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : जनरल, एससी/ एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 25 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। सैलरी : 21,700/- से 69,100/- रुपए प्रतिमाह अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. JNU में PhD के लिए आवेदन शुरू जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने एकेडमिक ईयर 2024-25 के PhD प्रोग्राम में एंट्रेंस के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। इसमें NET (UGC-CSIR), JRF या GATE के बेसिस पर सिलेक्शन किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी डेट 2 दिसंबर है। महत्वपूर्ण तारीखें: 2. IBPS PO प्रीलिम्स 2024 का स्कोरकार्ड जारी IBPS ने IBPS PO प्रीलिम्स 2024 एग्जाम के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स ibps.in पर स्कोरकार्ड देख सकते हैं। ये स्कोरकार्ड 3 दिसंबर तक वेबसाइट पर अवेलेबल रहेंगे। प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स को अब IBPS PO मेन्स और इंटरव्यू देना होगा। 3. हायर एजुकेशन डिग्री प्रोग्राम का ड्यूरेशन घटाने या बढ़ाने से वेटेज कम नहीं होगा UGC ने हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स के डिग्री प्रोग्राम की ड्यूरेशन को घटाने या बढ़ाने की आजादी के लिए SOP जारी की है। इसके अनुसार UG स्टूडेंट्स अपनी मर्जी से अपनी डिग्री के ड्यूरेशन घटा या बढ़ा सकते हैं। लेकिन ये फैसला उन्हें पहले या दूसरे सेमेस्टर के अंत तक लेना होगा। ड्यूरेशन घटाने वाले स्टूडेंट्स को हर सेमेस्टर में एडिशनल क्रेडिट स्कोर जुटाने होंगे। वही ड्यूरेशन बढ़ाने वाले स्टूडेंट्स सेमेस्टर का क्रेडिट स्कोर सेमेस्टर खत्म होने के बाद भी पूरा कर सकते हैं। स्टूडेंट्स कोर्स ड्यूरेशन में मैक्सिमम दो सेमेस्टर ही बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा डिग्री की वेटेज उसके ड्यूरेशन के आधार पर कम या ज्यादा नहीं होगी। हालांकि डिग्री पर ये साफ तौर पर लिखा जाएगा कि डिग्री पूरी करने में कितना वक्त लगा है। IIT मद्रास के डायरेक्टर वी कामाकोटी ने इस पॉलिसी का सुझाव दिया था। उनका कहना था कि हायर एजुकेशन का प्रोसेस ज्यादा से ज्यादा फ्लेग्जिबल होना चाहिए ताकि ज्यादा युवा शिक्षित हो सकें। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…