Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:SSC CHSL की 3131 भर्तियां, SBI PO की 541 वैकेंसी; बिहार फ्री सुपर 50 कोचिंग के रजिस्‍ट्रेशन शुरू

Share News

नमस्‍कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात SSC CHSL की 3131 भर्तियों और SBI PO की 541 वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानकारी NATO की 76वीं समिट की। टॉप स्‍टोरी में बात बिहार फ्री सुपर 50 कोचिंग के रजिस्‍ट्रेशन की। करेंट अफेयर्स 1. ग्‍लोबल सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट गोल्‍स रैंकिंग्‍स में भारत पहली बार टॉप 100 में 24 जून को जारी ग्‍लोबल सस्‍टेनेबल डेवलपमेंट गोल्‍स रैंकिंग्‍स में भारत ने पहली बार टॉप 100 में जगह बनाई है। भारत को इस रैंकिंग में 67 स्‍कोर के साथ 99th पोजिशन मिली है। रैंकिग में चीन 49th जबकि US 44th पोजिशन पर है। इस रैंकिंग के लिए गरीबी, शिक्षा और लैंगिक समानता समेत कुल 17 मानकों पर पॉइंट्स दिए जाते हैं। 2. NATO की 76वीं समिट शुरू 24 जून से न्‍यूजीलैंड में NATO की 76वीं समिट शुरू हो रही है। 2 दिन की ये समिट ‘द हेग’ शहर में हो रही है। सभी 32 NATO सदस्‍य देश समिट में हिस्‍सा ले रहे हैं। इस बार समिट में रक्षा खर्च, यूक्रेन समर्थन और साइबर सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी। टॉप जॉब्स 1. SSC CHSL भर्ती के लिए आवेदन शुरू स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमीशन यानी SSC ने CHSL की 3131 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। 18 से 27 साल तक के 12वीं पास कैंडिडेट्स 18 जुलाई तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पद के अनुसार 92,300 रुपए प्रतिमाह तक सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स ssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 2. SBI PO भर्ती के लिए आवेदन शुरू स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर के 541 पदों पर भर्ती निकाली है। 21 से 30 साल तक के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 14 जुलाई तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को 48,480 रुपए बेसिक-पे के आधार पर सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट्स sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. सुपर 50 कोचिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू बिहार बोर्ड की फ्री सुपर 50 कोचिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं। CBSE, ICSE या बिहार बोर्ड से 10वीं पास बच्‍चे फ्री कोचिंग के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल coaching.biharboardonline.com पर रजिस्‍ट्रेशन की लास्‍ट डेट 1 जुलाई है। चयनित बच्‍चों को पटना मे स्‍कूल एडमिशन, फ्री कोचिंग और रहने-खाने की सुविधा मिलेगी। 2. NEET MDS के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी MCC ने मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी यानी NEET MDS के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। ​​​​​​​कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर आज 24 जून से रजिस्‍ट्रेशन कर सकते हैं। काउंसलिंग ऑल इंडिया कोटा की 50% सीटों के लिए होगी, जबकि बाकी 50% सीटें स्‍टेट काउंसलिंग से भरी जाएंगी। राउंड 1 के लिए रजिस्‍ट्रेशन और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 30 जून है। अभी रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ——————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *