जॉब एजुकेशन बुलेटिन:ONGC में 2236 पदों पर वैकेंसी, AIIMS भोपाल में सीनियर रेजिडेंट बनने का मौका
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात ONGC और AIIMS भोपाल में निकली भर्तियों की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे ‘स्वावलंबन 2024 स्कीम’ के बारे में। टॉप स्टोरी में बताएंगे संस्कृत स्टूडेंट्स और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप्स के बारे में। करेंट अफेयर्स 1. प्रधानमंत्री मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री ने गुजरात में ‘टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स’ का उद्घाटन किया
पीएम नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने 28 अक्टूबर को टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। TASL गुजरात के वडोदरा में स्थित है। इसे C-295 विमानों के निर्माण के लिए स्थापित किया गया है। टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स द्वारा C-295 विमानों के निर्माण के लिए यह कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत कुल 56 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाने हैं। इनमें से 16 विमानों की डिलीवरी स्पेन की एयरोस्पेस कंपनी एयरबस कर रही है। 2. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने भारत मंडपम में ‘स्वावलंबन 2024’ का उद्घाटन किया
28 अक्टूबर को नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने ‘स्वावलंबन 2024’ का उद्घाटन किया। इसका आयोजन दिल्ली के भारत मंडपम में 28 और 29 अक्टूबर को किया जा रहा है। ‘स्वावलंबन 2024’का उद्देश्य नौसेना के स्वदेशीकरण प्रयासों को बढ़ावा देना है। इसमें भारत की स्पेसिफिक टेक्नोलॉजी से बने स्वदेशी उपकरण को प्रदर्शित किया गया है, जो भारतीय नौसेना आने वाले दिनों में इस्तेमाल कर सकती है। इस कार्यक्रम में एयर एंड सरफेस सर्विलांस, ऑटोमोनस सिस्टम्स इन सरफेस, एरियल एंड अंडरवाटर डोमेन्स और AI एंड क्वांटम टेक्नोलॉजी को दिखाया जा रहा है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. AIIMS, भोपाल में सीनियर रेजिडेंट के 76 पदों पर भर्ती
आयुर्विज्ञान संस्थान भोपाल ने सीनियर रेजिडेंट नॉन एकेडमिक पदों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsbhopal.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सैलरी : 2. ONGC में 2236 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
ऑयल और नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 2236 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 10 नवंबर 2024 तक एक्सटेंड कर दिया गया है। उम्मीदवार ONGC की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए 15 नवंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर तय की गई थी। आयु सीमा : 18 – 24 वर्ष एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में 10वीं, 12वीं, ITI पास या संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। स्टाइपेंड : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप लॉन्च की उत्तर- प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संस्कृत पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए 5.86 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है। वाराणसी की सम्पूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी में मुख्यमंत्री ने ये स्कीम लॉन्च की। इस पहल के जरिए 69,195 संस्कृत स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में सीधे स्कॉलरशिप अमाउंट ट्रांसफर किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संस्कृत न केवल ‘देव- वाणी’ है बल्कि इसे साइंस और टेक्नोलॉजी में भी इस्तेमाल किया जाता है। 2. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भारतीय स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप शुरू की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सोमरविले कॉलेज ने भारतीय स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप लॉन्च की है। पिरामल परिवार और ऑक्सफोर्ड इंडिया सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट ने ये स्कॉलरशिप शुरू की। डॉ. गीता पिरामल की लेगेसी को सेलिब्रेट करने के लिए ये स्कॉलरशिप लॉन्च की गई है। ऑक्सफोर्ड से हायर एजुकेशन करने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये स्कॉलरशिप कोर्स फीस, रहने का खर्चा और ट्रैवल का खर्चा कवर करेगी। 2025 के लिए इसके तहत एक स्कॉलरशिप दी जाएगी। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…