Thursday, March 13, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:NPCIL में 391 पदों पर भर्ती; इंडियन आर्मी अग्रिवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; QS वर्ल्‍ड सब्‍जेक्‍ट वाइस रैंकिंग रिलीज

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन आर्मी अग्रिवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की और NPCIL में ग्रेजुएट्स से इंजीनियर्स तक के लिए 391 पदों पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में जानकारी ओडिशा में LCA तेजस MK1 प्रोटोटाइप लॉन्च की। टॉप स्टोरी में बात SSC CGL 2024 रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. ओडिशा में LCA तेजस MK1 प्रोटोटाइप लॉन्च हुआ ओडिशा के चांदीपुर में 12 मार्च को स्वदेशी एयर-टू-एयर मिसाइल अस्त्र का सफल टेस्ट किया। इस मिसाइल को LCA तेजस MK1 प्रोटोटाइप से लॉन्च किया गया। इसके साथ ही इसे पहले ही अस्त्र मिसाइल को भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल किया जा चुका है। अस्त्र मिसाइल को DRDO द्वारा बनाया गया है। यह मिसाइल 100 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तक दुश्मन के विमानों को मार गिराने में सक्षम है। ये स्मोकलेस प्रोपल्शन टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे दुश्मन को इसकी मौजूदगी का अंदाजा नहीं लगता है। 2. लोकसभा में तेल और गैस रिसर्च के लिए बिल पारित हुआ तेल और गैस की खोज और उत्पादन को नियंत्रित करने वाले मौजूदा कानून में संशोधन करने के साथ-साथ पेट्रोलियम परिचालनों को खनन परिचालनों से अलग करने वाला विधेयक बुधवार 12 मार्च, 2025 को लोकसभा में पारित हुआ। बुधवार को सदन में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने विधेयक पेश किया। उन्होंने कहा कि हर दिन कच्चे तेल की जरूरतें बढ़ रही हैं और क्षेत्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. इंडियन आर्मी अग्रिवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू इंडियन आर्मी की ओर से अग्रिवीर भर्ती 2025 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। अग्निवीर में इस बार जनरल ड्यूटी के साथ, ट्रेडमैन, तकनीशियन, ऑफिस असिस्टेंट, स्टोर कीपर के लिए एक साथ दो पदों पर आवेदन किए जा सकते हैं। भारतीय सेना ने लिखित परीक्षा के लिए अंग्रेजी के साथ भारत की 12 भाषाओं को शामिल किया है। उम्मीदवार हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलगु, मलयालम, उड़िया, कन्नड़, बंगाली, मराठी, गुजराती और उर्दू भाषा में लिखित परीक्षा दे सकते हैं। इस बार अग्निवीर के लिए होने वाली दौड़ में बदलाव किया गया है। उनके लिए अलग-अलग समय तय किए गए है। इसके तहत दो ट्रेड में दौड़ हो रही है। पहली 5:30, दूसरी 5:45, तीसरी 6:00 और चौथी के लिए 6:15 मिनट में दौड़ कराई जाएगी। जबकि पहले 5:30 और 5:45 मिनट की दौड़ होती थी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : जनरल, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 250 रुपए सैलरी : जारी नहीं सिलेक्शन प्रोसेस : 2. NPCIL में ग्रेजुएट्स से इंजीनियर्स तक के लिए 391 पदों पर वैकेंसी न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार एनपीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
60% अंकों के साथ इंजीनियरिंग (सिविल/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इंस्ट्रूमेंटेशन) में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन की डिग्री, नर्स के लिए एचएससी, नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा, वैलिड नर्सिंग रजिस्ट्रेशन एज लिमिट : पद के अनुसार 18 – 30 साल सैलरी : पद के अनुसार 39,015 – 68,697 रुपए प्रतिमाह फीस : साइंटिफिक असिस्टेंट, एसटी, एसए, नर्स : सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. SSC CGL 2024 रिजल्ट जारी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी SSC ने CGL 2024 एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। 18,174 पदों पर होगी भर्ती। इस परीक्षा में लगभग 30 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। हाईएस्ट कट ऑफ 322.77 रहा। 2. QS वर्ल्ड सब्जेक्ट वाइस रैंकिंग जारी QS वर्ल्‍ड सब्‍जेक्‍ट वाइस रैंकिंग 2025 जारी हो गई है। इसमें भारत के 9 हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूटस ने टॉप 50 में जगह बनाई है। इस साल देश के 3 IITs, 2 IIMs और JNU की रैंक में गिरावट आई है। IIT बॉम्‍बे और IIT खड़गपुर को इंजीनियरिंग मिनरल एंड माइनिंग सब्जेक्‍ट की लिस्‍ट में 28वां और 45वां स्‍थान मिला है। हालांकि, इन दोनों की पोजिशन पिछले साल की रैंकिंग से घटी है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *