Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:NLC में 171 पदों पर भर्ती, AIIMS जोधपुर में 51 वैकेंसी; NCERT की अंग्रेजी किताबों के नाम अब हिंदी में

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 171 पदों पर भर्ती और AIIMS जोधपुर में 51 पोस्ट पर वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हिसार एयरपोर्ट पर किए गए नए टर्मिनल के शिलान्यास की और टॉप स्टोरी में जानकारी NCERT की इंग्लिश मीडियम की पाठ्यपुस्तकों को रोमन लिपि में हिंदी नाम देने की। करेंट अफेयर्स 1. पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट के टर्मिनल-टू भवन की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को हरियाणा के हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर अयोध्‍या के लिए कॉमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और फिर टर्मिनल-टू भवन की आधारशिला रखी। 2. निधि कैस्था लेम्बोर्गिनी इंडिया की प्रमुख बनीं
ऑटोमोबिली लेम्बोर्गिनी ने 14 अप्रैल को निधि कैस्था को लेम्बोर्गिनी इंडिया का प्रमुख नियुक्त किया है। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन में 171 पदों पर भर्ती नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (NLC) में जूनियर ओवरमैन सहित अन्य 171 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत कल 15 अप्रैल से हो रही है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : 2. AIIMS, जोधपुर में जूनियर रेजिडेंट के 51 पदों पर भर्ती अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 16 अप्रैल को बुलाया जाएगा और इंटरव्यू 17 अप्रैल 2025 को होगा। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. क्‍लासरूम में गोबर लीपने का वीडियो वायरल दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल का क्लास रूम की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला के मुताबिक यह रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है। उन्होंने खुद ही कॉलेज के शिक्षकों के साथ यह वीडियो शेयर किया है। इसके बारे में प्रिंसिपल का कहना है यह एक रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो कॉलेज के एक फैकल्टी सदस्य की देखरेख में चल रहा है। रिसर्च फिलहाल प्रक्रिया में है और पूरा डेटा एक हफ्ते बाद साझा किया जाएगा। डॉ. वत्सला ने कहा, ‘यह रिसर्च कॉलेज के पोर्टा कैबिन्स (एक प्रकार का कमरा) में की जा रही है। मैंने खुद एक कमरे की दीवार पर गोबर लगाया क्योंकि मिट्टी और गोबर जैसे प्राकृतिक चीजों को छूने में कोई हर्ज नहीं है। कुछ लोग बिना जानकारी के अफवाह फैला रहे हैं।’ प्रिंसिपल के अनुसार इस प्रोजेक्ट का नाम ‘पारंपरिक भारतीय ज्ञान का उपयोग करके थर्मल स्ट्रेस कंट्रोल का अध्ययन’ है। 2. NCERT ने इंग्लिश मीडियम किताबों का नाम हिंदी में दिया नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी NCERT के अपनी नई अंग्रेजी-माध्यम की पाठ्यपुस्तकों को रोमन लिपि में हिंदी नाम देने के चलते एक नई बहस छेड़ दी है। इनमें वे किताबें भी शामिल हैं जो अंग्रेजी सिखाने के लिए तैयार की गई हैं। उदाहरण के लिए, कक्षा 6 की अंग्रेजी पाठ्यपुस्तक का नाम पहले ‘Honeysuckle’ था। अब इस किताब का नाम ‘Poorvi’ रखा गया है। यह एक हिंदी शब्द है, जिसका इंग्लिश में अर्थ है ‘ईस्टर्न (Eastern)’ और यह एक शास्त्रीय संगीत राग का नाम भी है। इसी तरह, कक्षा 1 और 2 की पाठ्यपुस्तकों का नाम अब Mridang (मृदंग) रखा गया है और कक्षा 3 की पाठ्यपुस्तकों का नाम Santoor (संतूर) रखा गया है। दोनों ही भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों के नाम हैं। हालांकि NCERT डायरेक्‍टर दिनेश सकलानी ने नाम की भाषा बदलने की कोई वजह नहीं बताई है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *