Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:ITBP में 10वीं पास, BEL में इंजीनियर्स की वैकेंसी; स्‍कूल में बच्‍चों को बांटा फंगस-कीड़े वाला खाना

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात ITBP और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे दुनिया के फास्टेस्ट रोबोट के बारे में और टॉप स्टोरी में बात शशि थरूर की फर्राटेदार इंग्लिश के सीक्रेट्स की। करेंट अफेयर्स 1. चीन ने बनाया सबसे तेज दौड़ने वाला रोबोट चीन की रोबोटिक्स कंपनी रोबोट ईरा ने 3 दिसंबर को स्टार 1 (STAR1) नामक रोबोट बनाया है। ये दुनिया का सबसे तेज दौड़ने वाला रोबोट है, जो 12.96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकता है। यह टेस्ला के ह्यूमेनॉयड ऑप्टिक्स और बोस्टन डायनमिक्स के एटलस की स्पीड 11.88 किमी प्रति घंटे से भी तेज है। 2. मशहूर स्क्वॉश खिलाड़ी राज मनचंदा का निधन 3 दिसंबर को मशहूर स्क्वॉश खिलाड़ी राज मनचंदा का नई दिल्ली में निधन हो गया। वे 79 साल के थे। वे 6 बार के नेशनल चैंपियन रहे और पहला खिताब 33 साल की उम्र में जीता था। राज मनचंदा ने भारतीय स्क्वॉश टीम को 1981 में कराची में आयोजित एशियाई टीम चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और 1984 में जॉर्डन में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. ITBP में 10वीं, 12वीं पास के लिए निकली भर्ती भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) में हेड कॉन्स्टेबल (मोटर मैकेनिक) और कॉन्स्टेबल (मोटर मैकेनिक) की भर्ती निकली है। उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : हेड कॉन्स्टेबल (मोटर मैकेनिक) : 12वीं पास और मोटर मैकेनिक या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में आईटीआई सर्टिफिकेट/डिप्लोमा और 3 वर्ष का अनुभव। कॉन्स्टेबल (मोटर मैकेनिक) : 10वीं पास और मोटर मैकेनिक में आईटीआई सर्टिफिकेट या ट्रेड में 3 साल का अनुभव। एज लिमिट : 2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में इंजीनियर्स की भर्ती भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। ये पोस्टिंग इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल ब्रांच में की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : संबंधित क्षेत्र में बीई, बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग (4 साल का कोर्स) एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. शशि थरूर ने कहा- पढ़ो…पढ़ने से ही भाषा बेहतर होगी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राजनेता शशि थरूर ने अपनी फर्राटेदार इंग्लिश और बढ़िया वोकैबुलेरी का राज बताया। थरूर ने कहा कि इसके लिए पढ़ना बहुत जरूरी है। वो कहते हैं, ‘पढ़ने से ही मेरी वोकैबुलेरी अच्छी हुई है। लोगों को लगता है कि मैं कोई सनकी हूं जो हर समय डिक्शनरी साथ रखता हूं, लेकिन मैं आपका बता दूं कि मैंने मुश्किल से ही कभी डिक्शनरी खोली होगी। मैंने किताबें खूब पढ़ी हैं, तो अगर आप ढेरों किताबें पढ़ेंगे तो पाएंगे कि एक शब्द कैसे अलग-अलग किताबों में इस्तेमाल किया गया है। इस तरह आप उसका मतलब और उसका इस्तेमाल अच्छी तरह समझ पाएंगे।’ 2. IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट जारी IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) प्रीलिम्स एग्जाम 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स के लिए रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर उपलब्ध है। रिजल्ट 10 दिसंबर 2024 तक डाउनलोड किया जा सकता है। ये एग्जाम 9 नवंबर को हुआ था। IBPS SO मेंस 2024 एग्जाम 14 दिसंबर को होगा। प्रीलिम्स में पास हुए कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल होंगे। ऐसे देखें IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 3. महाराष्ट्र में छात्रों के पोषण आहार में फंगस और कीड़े मिले महाराष्ट्र के पालघर के दो सरकारी स्कूलों में बच्चों के खाने में फंगस और जिंदा लार्वा पाया गया। पालघर के कलेक्टर गोविंद बड़के ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और खाने के सैंपल लिए जा चुके हैं। लैब रिपोर्ट्स आने के बाद उपयुक्त एक्शन लिया जाएगा। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *