Friday, March 14, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:CISF में 10वीं पास के लिए 1161 भर्तियां; पटना हाईकोर्ट में 12वीं पास के लिए वैकेंसी

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात CISF और पटना हाईकोर्ट में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बात उस स्टूडेंट की जो पैरा-ग्लाइडिंग कर एग्जाम सेंटर पहुंचा। करेंट अफेयर्स 1. ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त 1988 बैच के IAS अधिकारी और मौजूदा चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नियुक्त किया गया है। उन्होंने आज से यह जिम्मेदारी संभाल ली है। मौजूदा CEC राजीव कुमार आज रिटायर हो रहे हैं। नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले CEC हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। 2. xAI ने चैटबॉट ‘ग्रोक 3’ लॉन्च किया इलॉन मस्क और xAI ने आज 18 फरवरी को ‘ग्रोक 3’ चैटबॉट लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के दौरान टेस्ला और X के मालिक मस्क ने ग्रोक 3 को दुनिया का सबसे स्मार्ट AI बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि लोग ग्रोक के दीवाने हो जाएंगे। मस्क ने ‘ग्रोक 3’ के रीजनिंग मॉडल की भी घोषणा की है। यह OpenAI o3 मिनी, डीपसीक R1 और हाल ही में लॉन्च किए गए जेमिनी 2.0 फ्लैश रीजनिंग जैसे मॉडल्स को टक्कर देगा। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. CISF में 1161 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने कॉन्स्टेबल या ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 22 से 28 फरवरी के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास। एज लिमिट : सैलरी : फीस : 2. पटना हाईकोर्ट में ग्रुप सी के 171 पदों पर भर्ती पटना हाईकोर्ट में ग्रुप C (रेगुलर मजदूर) के 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट phc-recruitment.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : 8वीं – 12वीं पास एज लिमिट : 18 – 37 साल फीस : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. पैरा-ग्लाइडिंग कर एग्जाम सेंटर पहुंचा स्टूडेंट महाराष्ट्र के सतारा में एक 20 साल का स्टूडेंट्स पैरा-ग्लाइडिंग कर एग्जाम सेंटर पहुंचा गया। इन दिनों इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, 20 साल का समर्थ महांगड़े सतारा के किसान वीर कॉलेज में BCom फर्स्ट ईयर में पढ़ता है। 15 दिसंबर को उसका एग्जाम था जिसके बारे में वो भूल गया था। एग्जाम से 15 मिनट पहले ही उसे एग्जाम के बारे में याद आया, ऐसे में जल्दी पहुंचने के लिए कॉलेज तक का 5 किलोमीटर का सफर पैरा-ग्लाइडिंग करके कवर किया। 2. विरोध के बाद स्कूल के गेट पर फिर लिखा शहीद अब्दुल हमीद का नाम विरोध के बाद उत्तर-प्रदेश के गाजीपुर के प्राइमरी स्कूल का नाम वापस 1965 वॉर हीरो अब्दुल हमीद के नाम पर रख दिया गया है। दरअसल, यहां के धामुपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में हाल ही में पेंट किया गया था। इस दौरान स्कूल के मेन गेट पर वॉर हीरो अब्दुल हमीद के नाम की जगह PM श्री कंपोजिट स्कूल रख दिया गया था। इसके बाद अब्दुल हमीद के परिवार, आस-पास के लोग और सोशल मीडिया पर इसका काफी विरोध हुआ। बढ़ते विरोध के बाद अधिकारियों ने स्कूल के गेट पर वीर अब्दुल हमीद का नाम वापस लिखवाने का फैसला किया। ​​​​​ ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *