Thursday, March 13, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:CBSE ने 12वीं पास के लिए वैकेंसी निकाली; कॉलेज फीस न दे पाने के चलते दलित छात्रा का सुसाइड

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्‍स में बात CBSE और MPPSC में निकली वैकेंसीज की। करेंट अफेयर्स में जानेंगे किस देश ने हिजाब और बुर्के पर बैन लगाया। टॉप स्टोरी में बात CTET की आंसर की और IBPS RRB 2024 के रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. ‘वन नेशन, वन सब्‍सक्रिप्‍शन योजना’ की शुरुआत हुई केंद्र सरकार ने आज यानी 1 जनवरी से ‘वन नेशन, वन सब्‍सक्रिप्‍शन (ONOS)’ योजना की शुरुआत की। स्टूडेंट्स इसके तहत फ्री में एकेडमिक जर्नल्स और रिसर्च पेपर एक्सेस कर सकेंगे और ये प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और आसान होगी। ONOS का संचालन सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (INFLIBNET) करेगा जो UGC के अंतर्गत आता है। 2. स्विट्जरलैंड में बुर्का पहनने पर रोक स्विट्जरलैंड में 1 जनवरी से महिलाओं के पब्लिक प्लेस पर हिजाब, बुर्का या किसी अन्य तरीके से पूरी तरह मुंह ढंकने पर बैन लागू हो गया। इस कानून का उल्लंघन करने पर 1,000 स्विस फ्रैंक यानी लगभग 96 हजार रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। स्विट्जरलैंड से पहले बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, और बुलगारिया में भी इसे लेकर कानून बनाया जा चुका है। दिनभर के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. CBSE ने 212 पदों पर निकाली भर्ती केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में सुपरिंटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सुपरिंटेंडेंट : जूनियर असिस्टेंट : फीस : एज लिमिट : 18 – 30 साल सैलरी : पे लेवल 2 – पे लेवल 6 के अनुसार 2. MP PCS परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (MPPSC) की तरफ से इस साल होने वाली एमपी पीसीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। एमपी पीसीएस की प्रीलिम्स परीक्षा 16 फरवरी 2025 को होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : ग्रेजुएशन की डिग्री। एज लिमिट : 21 – 40 साल सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : पद के अनुसार 34,800 – 114800 रुपए प्रतिमाह अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. CTET 2024 की आंसर की जारी CBSE ने CTET 2024 के पेपर 1 और 2 की आंसर की जारी कर दी है। कैंडिडेट्स ctet.nic.in पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स आंसर की चैलेंज कर सकते हैं जिसके लिए 1000 रुपए फीस भरनी होगी। 2. IBPS RRB 2024 का रिजल्ट जारी IBPS ने IBPS RRB 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही क्लर्क और PO के पदों पर सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी की गई है। कैंडिडेट्स लिस्ट और रिटन एग्जाम का रिजल्ट ibps.in पर देख सकते हैं। इसके जरिए 9, 923 पद भरे जाएंगे। 3. हरियाणा में फीस जमा न कर पाने को लेकर छात्रा ने सुसाइड किया हरियाणा में एक 22 साल की दलित लड़की ने कॉलेज की फीस जमा न कर पाने की वजह से सुसाइड कर लिया। लड़की एक प्राइवेट कॉलेज से BA कर रही थी। आरोप है कि फीस जमा न करने की वजह से उसे कॉलेज में लगातार परेशान और प्रताड़ित किया जा रहा था। लड़की के पिता का आरोप है कि उसे सेमेस्टर एग्जाम में भी बैठने नहीं दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में FIR दर्ज की गई है और जांच की जा रही है​​​​​​​। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *