Wednesday, January 22, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:BHEL में इंजीनियर ट्रेनी की 400 वैकेंसी; SSC CGL टाइपिंग टेस्‍ट रद्द, 31 जनवरी को दोबारा होगा

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BHEL और UPSSSC में निकली वैकेंसी के बारे में। करेंट अफेयर्स में जानेंगे ICSI के नए अध्यक्ष और डोनाल्ट ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के बारे में। टॉप स्टोरीज में बात JEE मेन्स एग्जाम और SSC CGL 2024 के टाइपिंग टेस्ट की। करेंट अफेयर्स 1. ICSI ने 2025 के लिए धनंजय शुक्ला को अध्यक्ष चुना इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने धनंजय सिंह को अध्यक्ष और पवन जी चंदक को उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। शुक्ला कॉर्पोरेट लॉ, सिक्योरिटीज लॉ और टैक्सेशन में एक्सपर्ट हैं। वे साल 2024 के लिए ICSI के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2. ट्रम्प अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने। ट्रम्प ने भारतीय समयानुसार 20 जनवरी की रात 10:30 बजे अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में राष्ट्रपति पद की शपथ ली। उन्होंने शपथ लेने के 6 घंटे के अंदर ही बाइडेन के 78 फैसलों को पलट दिया है। इसके साथ ही ट्रम्प ने थर्ड जेंडर की मान्यता को रद्द कर दिया है। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. BHEL में 400 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 1 फरवरी से शुरू आवेदन भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर ट्रेनी और सुपरवाइजर ट्रेनी की भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.bhel.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुल टाइम बैचलर डिग्री या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स डिग्री या इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी में डुअल डिग्री होना चाहिए। वहीं सुपरवाइजर ट्रेनी टेक के लिए फुल टाइम डिप्लोमा इंजीनियरिंग न्यूनतम 60% अंकों के साथ पास होना चाहिए। एज लिमिट : 18 – 27 साल सिलेक्शन प्रोसेस : कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन के बेसिस पर फीस : सैलरी : जारी नहीं 2. UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए पदों की संख्या बढ़ाई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने जूनियर असिस्टेंट के लिए पदों की संख्या बढ़ा दी है। इसके तहत पहले जहां 2702 पदों पर भर्ती होना थी, वहीं अब 3166 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की कल यानी 22 जनवरी को आखिरी तारीख है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत फीस का ऑनलाइन भुगतान करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी, 2025 है और परीक्षा 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : जनरल, एससी/ एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 25 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। सैलरी : 21700 – 69100 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन एग्जाम के बेसिस पर अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. SSC CGL 2024 का टाइपिंग टेस्ट रद्द स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल यानी SSC CGL 2024 का टाइपिंग टेस्ट रद्द कर दिया है। अब ये टेस्ट दोबारा 31 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे लिया जाएगा। दरअसल, 18 जनवरी को दो शिफ्ट में ये टेस्ट लिया गया था। आयोग के नोटिस के मुताबिक ये फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि 18 जनवरी को टाइपिंग टेस्ट के दौरान कई तरह की टेक्निकल गड़बड़ियां सामने आई थीं, इसलिए शिफ्ट-II के दौरान लिया जाने वाला टेस्ट रद्द कर दिया गया है। इसके लिए नए एडमिट कार्ड 27 जनवरी को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे। 2. JEE Mains सेशन 1 परीक्षा कल से, सेंटर पर क्‍या करें- क्‍या न करें JEE Mains सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हो रही है। इस साल रिकॉर्ड 13 लाख से ज्‍यादा स्‍टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। एग्‍जाम सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 3 से 6 बजे की दो शिफ्ट में आयोजित किए जाएंगे। एडमिट कार्ड के अनुसार, कैंडिडेट्स को पहली शिफ्ट के लिए सुबह 7:30 बजे और दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 2 बजे एग्‍जाम सेंटर पर पहुंचना होगा।​​​​​​​ एग्जाम देने जाते हुए कैंडिडेट्स, कोई भी मेटल की चीज, कैप, मफलर या स्‍कार्फ, ब्रेसलेट, अंगूठी या किसी भी तरह की ज्वैलरी और मोटे सोल के जूते न पहनें। इसके अलावा कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड, ओरिजनल फोटो ID और 2 पासपोर्ट साइज फोटो साथ जरूर रखें​​​​​​​। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *