जॉब एजुकेशन बुलेटिन:हरियाणा में PGT के 1711 पदों पर आवेदन शुरू; ISRO में इंजीनियर्स की भर्ती, ICSE ISE बोर्ड रिजल्ट जारी
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात बिहार में निकली 1711 पदों पर भर्ती की और ISRO में इंजीनियर्स के पदों पर आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात नेशनल सिक्योरिटी बोर्ड के चेयरमेन बने पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी और UPSC मेंबर बनीं सुजाता की। टॉप स्टोरी में बात ICSE ISE बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की। करेंट अफेयर्स 1. नेशनल सिक्योरिटी बोर्ड के चेयरमैन बने पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को 30 अप्रैल को नेशनल सिक्योरिटी बोर्ड का चेयरमैन अपॉइंट किया गया है। वे सेना, पुलिस और विदेश सेवाओं के सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारियों वाले सात सदस्यीय बोर्ड का नेतृत्व करेंगे। इनमें पश्चिमी वायु सेना के पूर्व कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, दक्षिणी सेना के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और सशस्त्र बलों से रियर एडमिरल मोंटी खन्ना शामिल हैं। बोर्ड में भारतीय पुलिस सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह और भारतीय विदेश सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी बी वेंकटेश वर्मा भी शामिल हैं। 2. UPSC की मेंबर बनीं सुजाता, IAS अलकेश कुमार PESB मेंबर पब्लिक ग्रीवंस एंड पेंशंस मिनिस्ट्री, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग ने एक प्रेस रिलीज में कहा- रिटायर्ड IAS अलकेश कुमार को PESB पब्लिक एंटरप्राइज सिलेक्शन बोर्ड का मेंबर और सुजाता चतुर्वेदी को संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC का मेंबर अपॉइंट किया गया है। केंद्र सरकार में डिप्टी सेक्रेटरी डी एस नागलक्ष्मी के मुताबिक अलकेश कुमार, IAS (1990 बैच) अपॉइंटमेंट की तारीख से तीन साल तक या 65 साल की उम्र पूरी करने तक इस पद पर रहेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आर्टिकल 316(1) के तहत सुजाता चतुर्वेदी को UPSC का मेंबर अपॉइंट किया है। 3. मार्क कानी बने रहेंगे कनाडा के पीएम मार्क कार्नी कनाडा के पीएम पद पर बने रहेंगे। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद इस पद पर आए थे। 29 अप्रैल को कनाडा में पीएम इलेक्शन हुआ। कार्नी अपनी पार्टी लिबरल्स से जीत गए हैं। इस पार्टी को 167 सीटों पर जीत हासिल हुई है। कार्नी को पिछले महीने अनइलेक्टेड पीएम बनाया गया था। वे पहले ऐसे कनाडाई पीएम हैं, जिन्होंने कभी कैबिनेट पद नहीं संभाला और अब तक वे सांसद भी नहीं रहे। वे दो G7 इकोनॉमी (कनाडा और इंग्लैंड) के केंद्रीय बैंकों का नेतृत्व करने वाले पहले व्यक्ति हैं और बैंक ऑफ इंग्लैंड का नेतृत्व करने वाले पहले गैर-ब्रिटिश व्यक्ति हैं। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. हरियाणा में PGT टीचर्स के 1711 पदों पर भर्ती के आवेदन दोबारा शुरू हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है। उम्मीदवार 2 मई 2025 की शाम 5 बजे तक आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इनमें से 1633 पद हरियाणा कैडर के लिए कंप्यूटर साइंस में PGT के लिए हैं। जबकि 78 पद मेवात कैडर के लिए तय किए गए हैं। पहले से आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को फिर से फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी :
47,600- 1,51,100 रुपए प्रतिमाह फीस : आयु सीमा : सिलेक्शन प्रोसेस : 2. ISRO में इंजीनियर्स की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस सब्मिट करने की आखिरी तारीख 21 मई 2025 तय की गई है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : गेट स्कोरकार्ड के बेसिस पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा फीस : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. ICSE ISE बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट जारी काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स यानी CISCE ने आज 30 अप्रैल को ISC और ICSE बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ICSE यानी 10वीं में 99.09% और ISC यानी 12वीं में 99.02% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सुबह 11 बजे बोर्ड कार्यालय में एकसाथ घोषित किए गए। इसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी की है। कैंडिडेट्स अपनी मार्कशीट cisce.org पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। 2. CLAT-UG 2025 फाइनल लिस्ट जारी करने का हाईकोर्ट ने आदेश दिया सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज को मार्कशीट संशोधित करने और चार हफ्ते के भीतर CLAT-UG 2025 के चयनित उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट फिर से जारी करने को कहा गया था। न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ए जी मसीह की पीठ ने 23 अप्रैल के हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली विशेष अनुमति याचिका पर नोटिस जारी करते हुए अंतरिम आदेश पारित किया है। दरअसल AIR 22वीं पाने वाले एक अभ्यर्थी ने हाई कोर्ट के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी और कहा कि सुप्रीम कोर्ट क्वेश्चन पेपर ए में मार्क्स न दे सेट प्रश्नपत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को बी, सी और डी सेट मिलने वाले कैंडिडेट्स की तुलना में नुकसान का सामना करना पड़ा है जिससे उन्हें बराबर मौका नहीं मिल पाया है। क्वेश्चन पेपर के सेट ‘बी’, ‘सी’ और ‘डी’ जारी करते समय गलती प्रतिवादी/कंसोर्टियम की ओर से ही हुई है, इसलिए उम्मीदवारों को सही या गलत उत्तर देने या न देने के लिए कोई दोष नहीं पाया जा सकता है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें…