Friday, July 18, 2025
Latest:
Jobs

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:रेलवे में अप्रेंटिस की 904 भर्ती, एयरपोर्ट अथॉरिटी में 197 वैकेंसी; यूपी बोर्ड 2026 परीक्षाओं का एप्‍लिकेशन शेड्यूल जारी

Share News

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात रेलवे में अप्रेंटिस के 904 पदों भर्ती की और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 197 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2024-25 की और टॉप स्टोरी में जानकारी NEET UG रीएग्‍जाम मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में होने जा रही सुनवाई की। करेंट अफेयर्स 1. 8वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर 17 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2024-25 दिए। मध्यप्रदेश का इंदौर शहर लगातार 8वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना। 2. आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया 16 जुलाई को वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। टॉप जॉब्स 1. रेलवे में अप्रेंटिस के 904 पदों पर निकली भर्ती साउथ वेस्टर्न रेलवे में अप्रेंटिस के 904 पदों पर भर्ती निकली है। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rrchubli.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डिवीजन वाइस वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : स्टाइपेंड : 2. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 197 पदों पर भर्ती एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी AAI की ओर से ITI अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 197 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह अप्रेंटिस ट्रेनिंग 12 महीने के लिए है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : स्टाइपेंड : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. NEET UG रीएग्‍जाम पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी NEET UG 2025 एग्‍जाम इंदौर और उज्‍जैन के सेंटर्स पर दोबारा कराने की मांग अब सुप्रीम कोर्ट में सुनी जाएगी। अदालत ने इस संबंध में दर्ज पिटीशन पर सुनवाई की मांग मान ली है। अगले सप्‍ताह इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच सुनवाई करेगी। इससे पहले, 14 जुलाई को एमपी हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने रीएग्‍जाम की मांग वाली याचिका खारिज की थी। इसके बाद NTA ने उन 75 स्‍टूडेंट्स का रिजल्‍ट जारी कर दिया था, जिनका रिजल्‍ट रोका गया था। फिर याचिकाकर्ता इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। दरअसल, इस साल NEET UG परीक्षा 4 मई को देशभर के 552 एग्‍जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई थी। परीक्षा के बाद इंदौर के एक एग्‍जाम सेंटर के बच्‍चों ने शिकायत की कि परीक्षा के दौरान आंधी- तूफान से आने से लाइट चली गई जिससे उन्‍हें अंधेरे में परीक्षा देनी पड़ी। इससे उनका पेपर खराब हो गया। 2. यूपी बोर्ड 2026 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एप्‍लिकेशन शेड्यूल जारी यूपी बोर्ड ने 2026 बोर्ड परीक्षाओं के लिए एप्‍लिकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्‍टेशन और फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 5 अगस्‍त है। वेबसाइट पर स्‍टूडेंट्स की डिटेल्‍स अपलोड करने की लास्‍ट डेट 16 अगस्‍त है। 10वीं के एग्‍जाम के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 500.75 रुपए है, जबकि 12वीं के लिए रजिस्‍ट्रेशन फीस 600.75 रुपए है। पूरी जानकारी upmsp.edu.in पर मौजूद है। 3. उत्तराखंड के स्‍कूलों में रोज पढ़े जाएंगे गीता के श्‍लोक उत्तराखंड राज्‍य के सभी स्‍कूलों में अब सुबह की प्रार्थना सभा में श्रीमद् भागवत गीता के श्‍लोक पढ़ाए जाएंगे। राज्‍य माध्‍यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने इसे लेकर आदेश जारी किया है। आदेश के बाद से ही ये नियम प्रदेश भर के लगभग 17 हजार सरकारी स्‍कूलों पर लागू हो गया। डॉ. सती ने बताया कि हर दिन स्‍कूल में गीता के श्‍लोकों का केवल उच्‍चारण नहीं होगा, बल्कि उनका अर्थ भी समझाया जाएगा। इसका मकसद स्‍कूली बच्‍चों को प्राचीन भारतीय परंपराओं से अवगत कराना है। इससे बच्‍चों का पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट होने के साथ बौद्धिक क्षमता भी बढ़ेगी। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें… ————————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *